सतीश दुबे, डबरा। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में शराब और सूखा नशा सिर चढ़कर बोल रहा है। नशेड़ी नशे की हालत में वाहन चलाते नजर आते हैं। ताजा मामला डबरा से सामने आया है। जहां नशे में धुत जीप सवार लोगों ने चाट के ठेले को टक्कर मार दी। जिससे ठेला 4 फीट दूर जा गिरा। गनीमत रही आसपास के लोग बाल-बाल बच गए।

रविवार शाम को नशे में धुत जीप सवार 3 लोगों ने सराफा बाजार स्थित गोवर्धन मार्केट के सामने संचालित बादल चांट भंडार के ठेले को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बादल चाट भंडार का ठेला 4 फीट दूर जाकर गिरा। टक्कर मारते ही जीप में सवार सभी लोग मौके से भाग गए। दुकान संचालक बादल ने उनका पीछा भी किया, लेकिन वह असफल रहा।

Big Breaking: बारातियों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, 8 से अधिक लोगों की मौत, राजस्थान से एमपी आई थी बारात

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची सिटी पुलिस ने पूरे घटनाक्रम को देखा। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है, जिससे जीप चालकों का पता लगाया जा सके। वहीं स्थानीय लोगों की माने तो जीप में सवार सभी लोग शराब के नशे की हालत में दिखाई पड़ रहे थे। कुछ लोगों ने बताया कि जीप सवार सराफा बाजार में काफी देर से तेज रफ्तार में घूम रहे थे।

अतिक्रमण पर चला बुलडोजर: मंदिर की करोड़ों की जमीन पर दबंगों ने बना रखी थी दुकान, भू-माफियाओं में मचा हड़कंप

इसके बाद जीप में सवार लोगों ने बैक गियर डालकर स्पीड में आए और बादल चाट भंडार के ठेले में जोरदार टक्कर मार दी। हालांकि ठेले पर कोई भी मौजूद नहीं था, नही तो बड़ा हादसा हो सकता था। इस घटना में ठेला चालक युवक बादल का बड़ा नुकसान हुआ है। आपको बता दें कि सराफा बाजार शहर का व्यस्ततम इलाका है। जहां बड़ी संख्या में लोग खरीदारी करने आते हैं, ऐसे में बड़ी घटना भी हो सकती थी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H