लखनऊ. उत्तर प्रदेश में इन दिनों भीषण गर्मी और लू का दौर जारी है. इसको देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के राहत कार्यों में और तेजी लाए जाने का कड़ा निर्देश दिया है. उन्हाेंने कहा कि इसमें लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई होगी. 

सीएम योगी ने उच्च स्तरीय बैठक में संवेदनशील जिलों में विशेष निगरानी के साथ ही 24 घंटे में पीड़ितों को मुआवजा दिलाने का निर्देश दिया. उन्हाेंने कहा कि लू से जनहानि और पशुहानि न हो, इसकी विशेष मॉनिटरिंग की जाए. अधिकारियों को राहत कार्यों की रिपोर्ट हर सप्ताह मुख्यमंत्री कार्यालय में उपलब्ध कराने का निर्देश भी दिया.

इसे भी पढ़ें – लू से मरने वालों के परिवार को मिलेगा 4 लाख का मुआवजा, सरकार ने किया ऐलान

सीएम योगी ने कहा कि भीषण गर्मी को लेकर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. लोगों को दोपहर में बाहर न निकलने के साथ ही अन्य बचाव के अन्य उपायों की जानकारी दिए जाने का निर्देश भी दिया.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक