वाराणसी. लोकसभा चुनाव 2024 का परिणाम 4 जून को आएगा. सुबह 8 बजे से ही रूझान आने शुरु हो जाएंगे. इधर, परिणाम से पहले 1 जून को जारी अलग-अलग एग्जिट पोल में यूपी में इंडिया अलायंस को 15 से 17 सीटें मिल सकती हैं. वहीं एनडीए को 62-66 सीटें मिलने का अनुमान है. इसी बीच वाराणसी से कांग्रेस प्रत्याशी का बड़ा बयान आया है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. उन्होंने एग्जिट पोल को झूठा बताया है. उनका कहना है कि यूपी में इंडिया गठबंधन जीत रहा है. इंडिया गठबंधन की अप्रत्याशित सीट आने वाली हैं.

अमूल दूध के दाम में बढ़ोतरी पर अखिलेश यादव ने दी प्रतिक्रिया, कहा- मतदान खत्म होते ही बढ़ने लगी महंगाई

अजय राय ने कहा कि ये एक्जिट पोल जनता को भ्रमित करने वाला है. ये साइकोलॉजिकली वार है. उन्होंने कहा कि हम 295 प्लस सीटें लेकर आ रहे हैं. कल 11 से 12 बजे तक पिक्चर क्लियर हो जाएगी. कल निश्चित तौर पर इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जारी है.

काउंटिंग का काउंटडाउन शुरू: UP में 81 केंद्रों पर होगी मतगणना, चप्पे-चप्पे पर CCTV कैमरों से रखी जाएगी नजर, EC ने दिए ये निर्देश

4 जून को आएगा परिणाम

गौरतलब है कि कल यानी 4 चून को सुबह 8 बजे से उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में कुल 81 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. इसे लेकर चुनाव आयोग ने तैयारियां पूरी कर ली है. चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी होगी. इलेक्शन कमीशन व्यवस्थाओं को लेकर कई जरूरी निर्देश दिए हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H