लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम आज मंगलवार 4 जून को घोषित हो जाएंगे। अब से कुछ देर बाद मतगणना शुरू हो जाएगी। इस दौरान पूरे देश की नजरें उत्तर प्रदेश पर रहेंगी। इस बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया साइट X पर एक पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने लिखा कि हमको मिलकर लानी है सच की एक आज़ादी हम सबके हक़ की।
पूर्व सीएम ने कार्यकर्ताओं को संदेश देते हुए कहा कि सजग, सतर्क, सचेत, सावधान रहते हुए मतगणना पर निगरानी रखें और पूरी तरह चौकन्ने रहें। जनता को जितना वोट देने का अधिकार है, उतना ही अपने वोट की रक्षा का भी। आशा है चुनाव आयोग निष्पक्षता की अपनी गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ायेगा और किसी भी प्रकार की धांधली की आशंका को निर्मूल करते हुए जनता के मन में अपने सम्मान को निरंतर रखेगा। आज के दिन का ‘पंच परमेश्वर’ वही है।
यूपी में लोकसभा की कुल 80 सीटें
बता दें कि यूपी में लोकसभा की कुल 80 सीटें हैं। बीजेपी के नेतृत्व वाला एनडीए गठबंधन पिछले दो चुनावों में यूपी में अपना डंका बजा चुका है। वह इस बार भी उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव में 70 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा कर रहा है। हालांकि दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन (समाजवादी पार्टी और कांग्रेस) का दावा है कि वो यूपी में इस बार बाजी पलट देंगे और बीजेपी का ‘कमल’ मुरझा जाएगा।
वहीं उत्तर प्रदेश में मायावती की बीएसपी भी बड़ी ताकत हैं। विधानसभा चुनाव में बेहद खराब प्रदर्शन के बाद उनकी पार्टी का लोकसभा चुनाव में कैसे प्रदर्शन रहता है, इसपर भी सभी की नजरें रहेंगी। उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव परिणाम से जुड़े तमाम अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए लल्लूराम डॉट कॉम के साथ।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक