लखनऊ। UP Lok Sabha Election 2024: बीते करीब ढाई महीने से जारी लोकतंत्र का महापर्व आज नतीजे आने के बाद समाप्त हो जाएगा। आज 543 सीटों पर हुए चुनाव के साथ उत्तर प्रदेश की 80 सीटों पर भी मतदान हुआ। इस दौरान काफी सियासी उठा पटक भी हुई। आज सुबह पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी। इसके बाद EVM के वोटों की काउंटिंग की जाएगी। 

उत्तर प्रदेश में 80 सीटों के लिए मतदान 19 अप्रैल से शुरू हुआ और 1 जून तक 7 चरणों में संपन्न हुआ। प्रदेश की कई सीटें ऐसी हैं जहां दिग्गजों की साख दांव पर है। अब कौन जनता की उम्मीदों पर खरा उतरा और कौन नहीं इसका फैसला चंद घंटों में हो जाएगा। देश की राजनीति का फैसला भी उत्तर प्रदेश से ही होगा क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही उत्तर प्रदेश से ही चुनाव लड़ते हैं।  

इसी के साथ राजनाथ सिंह, संजीव बालियान, स्मृति ईरानी, एसपी सिंह बघेल, अजय मिश्रा टेनी, कौशल किशोर, भानु प्रताप वर्मा, साध्वी निरंजन ज्योति, महेंद्र नाथ पांडेय और अनुप्रिया पटेल जैसे दिग्गज केंद्रीय मंत्री यूपी से चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं रामायण में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल भी यूपी से ही अपनी राजनीति में किस्मत आजमा रहे हैं।    

यूपी में कुल 80 लोकसभा सीटों पर 851 प्रत्याशी मैदान में है, जिसमें 771 पुरुष और 80 महिलाएं हैं। इसमें सबसे अधिक 28 प्रत्याशी मऊ की घोसी लोकसभा सीट पर हैं। और सबसे कम प्रत्याशी गोंडा की कैसरगंज लोकसभा सीट पर हैं। 

लखनऊ सीट से भाजपा के कद्दावर नेता राजनाथ सिंह चुनाव मैदान में हैं। लखनऊ में औसत मतदान 58.02 प्रतिशत से भी कम वोट पड़े। इसी तरह अमेठी से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी प्रत्याशी हैं। यह सीट भी पांचवें चरण में शामिल थी और यहां इस चरण के औसत मतदान से 3.68 प्रतिशत कम वोट पड़े। 

फतेहपुर से केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति मैदान में हैं। यहां भी पांचवें चरण के औसत के बराबर मतदान नहीं रहा। यही हाल मुजफ्फरनगर में भी रहा। वहां से केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान प्रत्याशी हैं। पहले चरण में औसत मतदान 61.11 प्रतिशत रहा, लेकिन संजीव बालियान की सीट पर 59.13 प्रतिशत वोटर ही बूथ तक आए। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के क्षेत्र वाराणसी, राहुल गांधी के क्षेत्र रायबरेली, मेनका गांधी के क्षेत्र सुल्तानपुर, केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के क्षेत्र मिर्जापुर, धर्मेंद्र यादव के क्षेत्र आजमगढ़ में वोटिंग संबंधित चरणों के औसत से तो ज्यादा रहा, लेकिन 60 फीसदी तक नहीं पहुंच सकी। 

यूपी के 2019 के लोकसभा चुनाव के नतीजे

2019 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के बीच गठबंधन हुआ था। जबकि कांग्रेस अकेले चुनाव लड़ी थी। वहीं भाजपा अपना दल (सोनेलाल) के साथ चुनाव लड़ी थी। इस दौरान सपा के 5 सीट मिली थी। जबकि बसपा को 10 सीटें मिली थीं। वहीं बीजेपी को 61 और अपना दल को 1 सीट मिली थी।

क्र. संख्यालोकसभा सीट एनडीएइंडिया गठबंधन
1वाराणसीनरेंद्र मोदी (BJP)अजय राय (INC)
2रायबरेलीदिनेश प्रताप सिंहराहुल गांधी (INC)
3मेरठअरुण गोविलसुनीता वर्मा
4मुजफ्फरनगरसंजीव बालियानहरेंद्र मलिक
5गौतम बुद्ध नगरमहेश शर्माडॉ महेंद्र नागर
6मथुराहेमा मालिनीमुकेश धनगर (INC)
7हाथरस (SC)अनूप वाल्‍मीकिजसवीर बाल्‍मीकि
8आगरा (SC)एसपी सिंह बघेलसुरेश चंद कदम
9मैनपुरीजयवीर सिंहडिंपल यादव
10पीलीभीतजितिन प्रसादभगवत सरन गंगवार
11खीरीअजय मिश्रा टेनीउत्‍कर्ष वर्मा
12उन्नावसाक्षी महाराजअनु टंडन
13मोहनलालगंज (SC)कौशल किशोरआरके चौधरी
14लखनऊराजनाथ सिंहरविदास मेहरोत्रा
15अमेठीस्मृति इरानीकेएल शर्मा (INC)
16सुल्तानपुरमेनका गांधीभुवाल निषाद
17प्रतापगढ़संगम लाल गुप्ताएसपी सिंह पटेल
18कौशाम्बी (SC)विनोद सोनकरपुष्‍पेंद्र सरोज
19कन्नौजसुब्रत पाठकअखिलेश यादव
20जालौन (SC)भानु प्रताप वर्मानारायण दास अहिरवार
21फतेहपुरसाध्वी निरंजन ज्योतिउत्‍तम पटेल
22कैसरगंजकरण भूषण सिंहभगत राम मिश्रा
23गोरखपुररवि किशनकाजल निषाद
24देवरियाशशांक मणि त्रिपाठीअखिलेश प्रताप सिंह (INC)
25आज़मगढ़दिनेश यादव निरहुआधर्मेंद्र यादव
26गाजीपुरपारसनाथ रायअफजाल अंसारी
27चन्दौलीमहेंद्र नाथ पांडेयवीरेंद्र सिंह
28मिर्जापुरअनुप्रिया पटेल (अपना दल)रमेश बिंद
29घोसीअरविंद राजभर (सुभासपा)राजीव राय

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H