T20 World Cup 2024 : टीम इंडिया के मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ ने साफ कर दिया है कि T20 विश्व कप 2024 उनके करियर का आखिरी टूर्नामेंट है.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को नए कोच की तलाश है. क्योंकिट अमेरिका-वेस्टइंडीज में खेला जा रहे टी20 विश्व कप के साथ ही राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो रहा है. इस पद के लिए पूर्व भारतीय क्रिकेटर और हाल मे बतौर मेंटोर केकेआर को आईपीएल 2024 में चैंपियन बनाने वाले गौतम गंभीर का नाम सबसे आगे है. उनके अलावा मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ भी इस रेस में बताए जा रहे हैं, लेकिन टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया के साथ मौजूद राहुल द्रविड़ ने साफ कर दिया है कि वो दोबारा इस पद के लिए आवेदन नहीं करेंगे. 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ होने वाले टीम इंडिया के मैच से पहले राहुल द्रविड़ ने दोबारा इस पद के लिए अप्लाई करने के सवाल पर खुलकर जवाब दिया.
क्या बोले राहुल द्रविड़? (T20 World Cup 2024)
टी20 विश्व कप में टीम इंडिया के पहले मैच को लेकर राहुल द्रविड़ मीडिया से रूबरू हुई. जहां उन्होंने कहा कि मैने कोच रहते अपने कार्यकाल के हर क्षण का मजा उठाया है. हर टूर्नामेंट अहम है. भारत के कोच के तौर पर हर मैच मेरे लिए महत्वपूर्ण रहा है. मेरे लिए इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि यह कोच के तौर पर मेरा आखिरी टूर्नामेंट है. आपको बता दें कि राहुल द्रविड़ 2021 में हुए टी20 विश्व कप के बाद टीम इंडिया क कोच बने थे.
ये मेरा आखिरी टूर्नामेंट- राहुल द्रविड़
बतौर कोच काम को लेकर राहुल द्रविड़ ने कहा ‘मुझे अपना काम बहुत पसंद है. मैंने भारतीय टीम की कोचिंग का पूरा मजा लिया और यह खास काम भी है, लेकिन क्रिकेट के इस तरह के शेड्यूल और जीवन के जिस चरण पर मैं अभी हूं, मुझे नहीं लगता कि मैं फिर आवेदन कर सकूंगा. इसलिए ये मेरा आखिरी टूर्नामेंट है. पहले दिन से मेरे लिए हर मैच महत्वपूर्ण है और मायने रखता है.