रायपुर. पंजाब के कैबिनेट मिनिस्टर नवजोत सिंह सिद्धू दूसरे चरण के प्रचार के लिए तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर है. जिनकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कांग्रेस पार्टी ने चिंता जताई है. कांग्रेस कम्युनिकेशन विभाग के हेड रणदीप सुरजेवाला ने गहमंत्री राजनाथ सिंह को चुट्ठी लिखकर नवजोत सिंह सिद्धू की सीआईएसएफ सुरक्षा देने की मांग की है.
बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू छत्तीसगढ़ के तीन दिवसीय चुनावी दौरे है अभी तक वो दो दिन चुनावी सभाओं को संबोधित कर चुके हैं. रविवार यानि 18 नवंबर को उनका मनेन्द्रगढ़ विधानसभा, अंबिकापुर विधानसभा, दुर्ग विधानसभा, भखारा, कुरूद विधानसभा को संबोधित करेंगे. जहां उनकी सुरक्षा को लेकर कांग्रेस चिंता में दिख रही है. इसलिए गृहमंत्री राजनाथ सिंह को रणदीप सुरजेवाला ने पत्र लिखकर उनकी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है.