Lok Sabha Election 2024. सपा प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कन्नौज लोकसभा सीट से जीत हासिल करने के बाद आज अपना सार्टिफिकेट लेने कलेक्ट्रेट पहुंचे. उन्होंने आरओ से अपनी जीत का प्रमाण पत्र लिया. इसके बाद अखिलेश यादव कार्यकर्ताओं से मुखातिब होंगे. शाम को चार बजे वो इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल होने दिल्ली जाएंगे.
बता दें कि अखिलेश यादव ने कन्नौज लोकसभा सीट बीजेपी के सुब्रत पाठक को हराकर जीती है. कन्नौज लोकसभा सीट पर हुए चुनाव में अखिलेश यादव को कुल 642292 वोट मिले हैं. जबकि सुब्रत पाठक को 471370 वोट मिले. अखिलेश यादव ने 170922 वोट से जीत हासिल की है.
मोदी लहर के बावजूद 2014 में यहां अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने जीत हासिल की थी. उन्होंने सुब्रत पाठक को लगभग 20 हजार वोटों से हराया था. 2019 में सुब्रत पाठक ने डिंपल यादव को हराकर कन्नौज में बीजेपी को जीत दिलाई थी.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक