Uttar Pradesh Lok Sabha Election Result 2024 : उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों का रिजल्ट सामने आ गया हैं. यूपी में इस बार बड़ा उलटफेर देखने को मिला. जहां समाजवादी पार्टी ने बंपर बढ़त बनाई तो वहीं बसपा का सूपड़ा साफ हो गया. चुनाव परिणाम आने के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती (BSP supremo Mayawati) की पहली प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने इस बात को स्वीकारा है कि बसपा (Bahujan Samaj Party) को भयंकर नुकसान हुआ है.

मायावती ने कहा कि जिन अन्य जातियों को टिकट दिया उन्हें वोट नहीं मिला. अब सोच समझकर ही टिकट बाटेंगे. मुसलमानों, पिछड़े समाज के उम्मीदवारों पर मायावती ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि यूपी के नतीजों से बहुत बड़ा झटका लगा है. आत्म मंथन और समीक्षा के लिए तैयार हैं.

मायावती ने ये भी कहा है कि मेरी अपनी जाति ने बीएसपी को वोट किया है. उन्होंने कहा कि यूपी में भी जो परिणाम सामने आए वह सब जनता के सामने है. हमारी पार्टी इसको गंभीरता से लेकर इसका हर स्तर पर गहराई से सही विश्लेषण करेगी और पार्टी वह मूवमेंट जो पार्टी हित में जरूरी होगा उसे पर ठोस कदम उठाएगी.

UP Lok Sabha Election 2024 Result: उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों का पूरा रिजल्ट, जानिए किस सीट से किसने मारी बाजी

सपा ने जीती सबसे अधिक सीट

गौरतलब है कि यूपी में समाजवादी पार्टी (SP) ने सबसे अधिक 37 सीट, BJP ने 33, कांग्रेस पार्टी ने 6 (इंडिया गठबंधन ने कुल 43 सीट), RLD ने 2, आजाद समाज पार्टी और अपना दल ने एक-एक सीट पर कब्जा जमाया हैं. वहीं खुद के दम पर चुनाव लड़ने का ऐलान करने वाली बहुजन समाज पार्टी का कहीं भी जादू नहीं चला. प्रदेश में बसपा का पूरी तरह से सूपड़ा साफ हो गया.

UP Bypoll Result 2024: विधानसभा उपचुनाव में दिखा जबरदस्त मुकाबला, जानें किस सीट पर किसे मिली जीत

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H