UP Bypoll Result 2024. उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के साथ 4 विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुआ. इसमें दो सीटों पर बीजेपी और दो पर सपा ने जीत दर्ज की. दुद्धी (सोनभद्र) सीट समाजवादी पार्टी ने बीजेपी से छीनी, जबकि बलरामपुर की गैंसड़ी सीट पर सपा का पहले से कब्जा बरकरार था. वहीं, शाहजहांपुर की ददरौल और लखनऊ पूर्वी पर बीजेपी ने जीत हासिल की.

लखनऊ पूर्वी सीट बीजेपी विधायक आशुतोष टंडन के निधन के बाद खाली हुई थी. उपचुनाव में बीजेपी ने यहां ओपी श्रीवास्तव पर दांव लगाया. इंडिया गठबंधन की ओर से यहां से कांग्रेस के मुकेश चौहान मैदान में थे. इस सीट पर वर्ष 2017 और 2022 में बीजेपी से आशुतोष टंडन ही जीते थे. इस बार ओपी श्रीवास्तव ने यह सीट जीत ली. लखनऊ पूर्वी से बीजेपी के ओपी श्रीवास्तव को 142948 वोट मिले. जबकि कांग्रेस के मुकेश चौहान को 89061 मिले.

वहीं ददरौल सीट से बीजेपी के अरविंद सिंह को 105972 वोट मिले और सपा के अवधेश कुमार वर्मा को 89177 वोट मिले. बलरामपुर की गैंसड़ी सीट पर सपा के राकेश यादव को 87120 वोट मिले. वहीं बीजेपी के शैलेश उर्फ शैलू को 77683 मत मिले. दुद्धी (सोनभद्र) से सपा के विजय सिंह को 82787 वोट मिले. वहीं बीजेपी के श्रवण गौड़ को 79579 मत मिले.

इसे भी पढ़ें – Muzaffarnagar Election Result: केंद्रीय मंत्री चुनाव हारे, संजीव बालियान को सपा के हरेंद्र मलिक ने दी शिकस्त 

लखनऊ पूर्वी सीट बीजेपी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे आशुतोष टंडन के निधन के बाद पार्टी ने यहां से ओपी श्रीवास्तव पर दांव लगाया था. सपा ने यह सीट कांग्रेस को दी. पार्षद मुकेश सिंह चौहान मैदान में उतरे. ददरौल सीट बीजेपी विधायक मानवेंद्र सिंह के निधन के बाद खाली हो गई थी. इसके बाद पार्टी ने उनके बेटे अरविंद सिंह को मैदान में उतारा. इंडिया गठबंधन ने उनके सामने बसपा सरकार में राज्यमंत्री रहे अवधेश वर्मा पर दांव लगाया. गैंसड़ी सीट सपा विधायक डॉ. शिव प्रताप यादव के निधन से खाली हुई थी.

यहां सपा ने डॉ. शिव प्रताप के बेटे राकेश कुमार यादव पर दांव लगाया था. बीजेपी ने पूर्व विधायक शैलेंद्र सिंह शैलू को मैदान में उतारा. दुद्धी के बीजेपी विधायक रामदुलार गोंड को दुष्कर्म मामले में सजा होने और अदालत से अयोग्य ठहराने के बाद इस सीट पर उपचुनाव हुआ. बीजेपी ने संघ से जुड़े श्रवण गोंड पर तो सपा ने सात बार विधायक रहे विजय सिंह गोंड पर दांव लगाया.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक