कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election ) में भाजपा के शानदार प्रदर्शन पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और विजयपुर से विधायक रामनिवास रावत (Ramnivas Rawat) ने खुशी जाहिर की है। उन्होंने इस ऐतिहासिक जीत का श्रेय मध्य प्रदेश के मुखिया डॉक्टर मोहन यादव और प्रदेश BJP अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के साथ-साथ बीजेपी के सभी कार्यकर्ताओं को दिया।

वन अमले ने तस्करों को फिल्मी स्टाइल में पकड़ा: 40 किलोमीटर तक पीछा किया…तीन गिरफ्तार, 2 लाख से ज्यादा की बेशकीमती लकड़ी जब्त

लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी की जीत को लेकर उन्होंने कहा, डॉक्टर मोहन यादव और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा की कुशल रणनीति और नेतृत्व के चलते बीजेपी ने मध्य प्रदेश की 29 की 29 सीटों पर क्लीन स्वीप किया है। रामनिवास रावत ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा, शुरुआत में लग रहा था कि कांग्रेस ग्वालियर चंबल अंचल में लगभग तीन सीटें जीत सकती है। लेकिन कांग्रेस जिस रास्ते पर चल पड़ी है उस पर किसी को जरूरत नहीं है। न कांग्रेस को हराने या जीतने की। वो हारने के लिए खुद तैयार बैठी हुई है। कांग्रेस व्यक्तियों का आंकलन नहीं करती। किस व्यक्ति को क्या पद देना है, कैसे अपने वोट बढ़ाना है, वह आंकलन नहीं करती। यहां तो नेताओं की फ्रेंचाइजी चलती है। फ्रेंचाइजी ग्रुप से पार्टी को नहीं चलाया जा सकता।

बड़ा हादसा: रेत खदान धंसने से 3 मजदूरों की मौत, कई लोग दबे, रेस्क्यू जारी  

रामनिवास रावत ने कि राहुल गांधी की तारीफ

रामनिवास रावत ने राहुल गांधी की तारीफ करते हुए कहा कि वह अच्छे व्यक्ति हैं। लेकिन उन तक पहुंच पाना मेरे जैसे कार्यकर्ता के लिए संभव नहीं था। उन तक अपनी बात पहुंचाना भी असंभव है। रामनिवास रावत ने कहा कि नैतिकता के आधार पर जीतू पटवारी और उमंग सिंघार को अपना इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि मैं तो चाहता हूं मेरी सद्भावना है कि वह लोग मध्य प्रदेश में कांग्रेस के संगठन में बने रहे। इससे भाजपा इसी तरह क्लीन स्वीप करती रहेगी। रामनिवास रावत ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह पर भी चुटकी ली और कहा कि दिग्विजय सिंह बड़े नेता हैं। उनके नेतृत्व में इसी तरह धीरे-धीरे सब निपट लेंगे कोई बचेगा नहीं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H