Lok Sabha Election Result 2024. देश में भारत जोड़ो न्याय यात्रा करने वाले कांग्रेस नेता राहुल गांधी को उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट और केरल की वायनाड सीट पर जबरदस्त जीत मिली है. ये बड़ी उनकी यात्रा का परिणाम कहा जा सकता है. राहुल गांधी ने देश के उत्तर से लेकर दक्षिण तक और पूर्व से लेकर पश्चिम तक यात्रा कर मोहब्बत की दुकान खोलने की बात कही थी. लोकसभा चुनाव में रायबरेली और वायनाड की जनता से भरपूर प्यार मिला है. अब दोनों जगहाें पर जीत के बाद सवाल यह उठ रहा है कि कौन सी सीट को राहुल गांधी छोड़ेंगे?

रायबरेली सीट से राहुल गांधी ने 6,87,649 वोट हासिल किया तो उनके प्रतिद्वंद्वी भाजपा के दिनेश प्रताप सिंह को 2,97,619 वोट आए. मतगणना शुरू होने के साथ ही लगातार बढ़त बनाए रखने वाले राहुल गांधी ने अंत में 3,90,030 मतों के अंतर से चुनाव में जीत हासिल कर लिया. वह लगातार पांचवीं बार सांसद चुने गए हैं. वह वायनाड से भी चुनाव जीत गए हैं. राहुल गांधी ने वायनाड से 3 लाख 64 हजार 422 वोटों से जीत हासिल की. उन्हें 6 लाख 47 हजार 445 वोट मिले. इस सीट पर सीपीआई दूसरे नंबर पर रही. बीजेपी तीसरे स्थान पर रही. वहीं, यूपी के रायबरेली में उन्होंने 3 लाख से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की. दूसरे स्थान पर दिनेश प्रताप सिंह रहे.

इसे भी पढ़ें – राम नहीं आए काम : लोकसभा चुनाव में मंदिर के नाम पर BJP मांग रही थी वोट, अयोध्या में ही हार गई भाजपा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार शाम एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि लोगों के बीच इसे लेकर सवाल उठ रहे हैं कि मैं कहां से सांसद रहूंगा. इसका जवाब है कि मैं दोनों ही जगह से सांसद रहूंगा. दोनों ही जगह की जनता को मेरी तरफ से बहुत-बहुत धन्यवाद.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक