T20 World Cup: टी20 विश्व कप के इतिहास में सबसे बड़ी पारी किस बल्लेबाज ने खेली है? हम आपके इसी सवाल का जवाब लेकर आए हैं.

T20 World Cup: टी20 विश्व कप 2024 का आगाज हो गया है. 1 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका में शुरू हुए इस मेगा टूर्नामेंट में अब तक 7 मैच हो चुके हैं. यह विश्व कप का 9वां सीजन है. इससे पहले 16 सालों में कुल 8 सीजन हुए हैं. इस दौरान 10 खिलाड़ियों ने मिलकर 11 सेंचुरी जमाई. इस टूर्नामेंट का पहला सीजन साल 2007 में हुआ था, जिसमें टीम महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया चैंपियन बनी थी. तब से लेकर अब तक इस टूर्नामेंट में कई खिलाड़ियों ने कमाल किया है. हम आपके लिए उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं, जिनके नाम सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड है. Read More – Juhi Chawla ने दिया Shahrukh khan का हेल्थ अपडेट, कहा – IPL के फाइनल मैच जरूर आएंगे वो …

टी20 विश्व कप के इतिहास में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले टॉप 5 खिलाड़ी

  1. ब्रेंडन मैकुलम (न्यूजीलैंड) – न्यूजीलैंड के पूर्व ओपनर ब्रेंडन मैकुलम के नाम टी20 विश्व कप के इतिहास में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड है. अपने जमाने के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने 2012 के टी20 विश्व कप में बांग्लादेश के खिलाफ 123 रन बनाए थे. उन्होंने महज 72 गेंदों का सामना किया था. इस विस्फोटक पारी में 11 चौके और 7 छक्के शामिल थे.
  2. क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) – टी20 विश्व कप के इतिहास में दूसरी सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के स्टार खिलाड़ी क्रिस गेल के नाम है, जिनके पास शानदार पावर गेम था. बाएं हाथ के इस बैटर ने साल 2007 के टी20 विश्व कप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 75 गेंदों पर 117 रन बनाए थे, जिसमें 7 चौके और 10 छक्के शामिल थे. ये टी20 विश्व कप के पहले सीजन का पहला शतक भी था. Read More – शादी करने जा रहे Abdu Rozik, वीडियो शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …
  3. एलेक्स हेल्स (इंग्लैंड) – दाएं हाथ के स्टार और स्टाइलिश एलेक्स हेल्स अपनी तूफानी बैटिंग के लिए पहचाने जाते हैं. इंग्लैंड के लिए ओपनिंग करते हुए इस बल्लेबाज ने 2014 के टी20 विश्व कप में श्रीलंका के खिलाफ 97 गेंदों पर 116 रनों की नाबाद पारी खेली थी, जिसमें 11 चौके और 6 छक्के शामिल थे. अब हेल्स इंग्लैंड टीम से बाहर चल रहे हैं, वे टी20 लीग में नजर आते हैं.
  4. अहमद शहजाद (पाकिस्तान) – पाकिस्तान के स्टार ओपनर रहे अहमद शहजाद ने साल 2014 के टी20 विश्व कप में बांग्लादेश के खिलाफ 96 गेंदों पर 111* रनों की पारी खेली थी, जिसमें 10 चौके और 5 छक्के शामिल थे. अब शहजाद पाकिस्तान टीम से बाहर हैं. उनकी जगह ओपनिंग में फखर जमां ने ले ली है.
  5. राइली रूसो (साउथ अफ्रीका) – साउथ अफ्रीका के इस तूफानी बल्लेबाज ने साल 2022 के टी20 विश्व कप में बांग्लादेश के खिलाफ 90 गेंदों पर 7 चौके और 8 छक्कों के दम पर 109 रन बनाए थे. यह टी20 विश्व कप के इतिहास में किसी भी बल्लेबाज का 5वां सबसे बड़ा इंडिविजुअल स्कोर है. रूसो को इस बार भी साउथ अफ्रीकी टीम में चुना गया है.