कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बिजली विभाग और बीजेपी नेता के परिवार से पुराने मीटर को हटाकर नए मीटर को लगाने को लेकर विवाद हो गया। दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया है। पुलिस ने दोनों के ही शिकायती आवेदन पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। 

किसान ने की आत्महत्या की कोशिश: पिया कीटनाशक दवा, अस्पताल में इलाज जारी, 1 महीने में तीसरी घटना

दरअसल ग्वालियर के माधौगंज थाना क्षेत्र में आने वाले सिंधी कॉलोनी में बीजेपी के पूर्व पार्षद एवं भाजपा नेता सुधीर सिंह भदौरिया अपने परिवार के साथ निवास करते हैं। सुधीर सिंह के भाई के बेटे आकाश भदौरिया के घर का मीटर कम खपत बता रहा था। जिसे लेकर बिजली विभाग की टीम ईई अजीत सिंह राजपूत के नेतृत्व में मीटर बदलने गई थी। इसी बीच दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद दोनों ही पक्ष एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाने लगे। 

ज्वेलरी के लिए महिला की हत्या: पेट में दर्द का बहाना बनाकर बुजुर्ग को बुलाया, फिर गमछे से घोंट दिया गला, 2 आरोपी गिरफ्तार

भाजपा नेता के भतीजे ने बिजली विभाग के कार्यपालन यंत्री (ईई) अजीत सिंह राजपूत पर मारपीट कर सिर में चोट पहुंचाने का आरोप लगाया तो, वहीं  बिजली विभाग के डीई अजीत सिंह राजपूत ने बीजेपी नेता के भतीजे और वकील आकाश पर मारपीट कर शासकीय कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाया है। विवाद का मामला माधौगंज थाने पहुंचा जहां दोनों पक्ष के लोग काफी संख्या में इकट्ठे हो गए। फिलहाल पुलिस ने दोनों ही पक्षों की लिखित शिकायत पत्र लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी हैं। जांच के बाद जो तथ्य सामने आएंगे उस हिसाब से आगे कार्रवाई की जाएगी। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H