मनीष जायसवाल, बुरहानपुर। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में फिर एक किसान ने कीटनाशक दवा पीकर आत्महत्या की कोशिश की है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस घटना के बाद किसान का पूरा परिवार सदमे हैं। फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, यह मामला शाहपुर थाना क्षेत्र के नीम गांव का है। जहां आज गुरुवार को एक किसान ने अपने खेत में जाकर कीटनाशक दवा पी लिया। जब इसकी जानकारी परिजनों को लगी तो वो तुरंत खेत पहुंचे और उसे आनन-फानन में जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया, जहां किसान का इलाज चल रहा है। इधर, मामले में की जानकारी मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची और परिजनों से पूछताछ की।

कर्ज के बोझ तले दबे किसान ने जान दी: कीटनाशक पीकर की आत्महत्या, परिजनों ने बैंक पर लगाए गंभीर आरोप

इस मामले में किसान के परिजनों का कहना है कि न ही उस पर कोई कर्जा है और न नहीं कोई तनाव है। फिर उसने ऐसा आत्मघाती कदम क्यों उठाया, इसकी वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है। गौरतबल है कि एक महीन में किसानों द्वारा कीटनाशक दवा पीने की यह तीसरी घटना है।

युवती ने मौत को लगाया गले: ब्रिज से कूदकर दे दी जान, परिवार में पसरा मातम

बता दें कि बुधवार को ही जिले के नावरा पुलिस चौकी क्षेत्र में रहने वाले किसान छगन लालसिंह ने कर्ज के दले दबकर आत्महत्या कर ली थी। दरअसल, उसने खेत में ही कीटनाशक दवाई पी ली थी। परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। इस मामले में परिजनों ने बैंक के कर्मचारियों पर वसूली के आरोप लगाए थे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H