मनीष जायसवाल, बुरहानपुर। मध्य प्रदेश में बुरहानपुर जिले में कर्ज के तले दबे एक किसान ने आत्महत्या कर ली। किसान ने कीटनाशक दवा पीकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक किसान के परिजनों ने बैंक पर कर्ज की रकम वसूलने के आरोप लगाए हैं।

दरअसल, यह घटना नेपानगर के नावरा चौकी क्षेत्र की है। मृतक किसान छगन लालसिंह के बेटे मुकेश ने बताया कि पिता का नावरा के पास मझगांव में 4 एकड़ खेत है। जिसके लिए उन्होंने बैंक ऑफ इंडिया की नावरा शाखा से करीब 4 लाख रुपए का कर्ज लिया था। जिसकी रिकवरी के लिए बैंक से बार बार नोटिस भेजे जाते थे। जिसे पिता काफी परेशान चल रहे थे।

CRIME: जीजा-साले की जुगलबंदी न आई काम, पुलिस ने 2 महिलाओं समेत इस जुर्म में किया गिरफ्तार

बताया गया कि बुधवार सुबह किसान खेत आया, जहां उसने कीटनाशक पी लिया। परिजन इलाज के लिए उसे नेपानगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान किसान ने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि मृतक के चार बेटे हैं, जो कि मजदूरी करते हैं। इधर, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

चाचा बना हैवान: भतीजे को बेरहमी से उतारा मौत के घाट, वारदात से मची सनसनी 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H