हेमंत शर्मा, इंदौर। शहर की रहने वाली प्रियल यादव ने एमपीपीएससी (MPPSC) में छठवीं रैंक प्राप्त कर टॉप किया है। साल 2018 में असफल होने के बाद लगातार साल 2019, 2020 और साल 2021 में प्रियम ने एमपीपीएससी परीक्षाओं (MPPSC EXAM) को पास आउट किया। प्रियल इंदौर में ही डिस्ट्रिक्ट रजिस्ट्रार के पद पर पदस्थ और उनके पिता किसान है।

2018 में एग्जाम्स की तैयारी के लिए कम समय मिलने के कारण अटेंप्ट नहीं कर पाई थी, लेकिन उसके बाद से ही ठान लिया था कि कुछ कर दिखाना है। इसके बाद 2019 में डिस्ट्रिक्ट रजिस्ट्रार में प्रियम का सिलेक्शन हुआ। इसके बाद कर्तव्य का निर्वहन करते हुए पढ़ाई जारी रखी और 2020 में भी असिस्टेंट कॉपरेटिव कमिश्नर के लिए भी सिलेक्शन हो गया था। साल 2021 के एमपीएससी परीक्षा परिणाम आने के बाद फाइनल में भी डिप्टी कलेक्टर के पद पर प्रियल का सिलेक्शन हो गया है। प्रियल इंदौर में अपने छोटे भाई और माता-पिता के साथ रहती है। छोटा भाई इंजीनियर है वहीं पिता खेती किसानी करते हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H