शिखिल ब्यौहार, भोपाल। नीट परिणाम को लेकर छात्राओं के बाद राजनीतिक दलों में सियासत जारी है। इसी कड़ी में कांग्रेस मीडिया सेल अध्यक्ष मुकेश नायक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में नीट परिणाम में अनियमितताओं का आरोप लगाया है। नीट परिणाम को स्कैम बताते हुए कहा कि वक्त से पहले 4 जून को रिजल्ट डिक्लेयर किए गए है।

कहा कि जल्द रिजल्ट डिक्लेयर इसलिए किया कि चुनाव परिणाम के शोर में स्कैम दब जाए। उन्होंने नंबर देने की पद्धति पर भी सवाल उठाए। रिजल्ट में 718 और 719 नंबर मिले है। नायक का दावा ये नंबर मिल ही नहीं सकते क्योंकि मूल्यांकन में ये नंबर लाना संभव ही नहीं है। एनटीए ने जो सुप्रीम कोर्ट का फॉर्मूला बताए है वो मेडिकल नहीं लॉ के एग्जाम के लिए था। ये पहली बार हुआ की 66 बच्चों ने नीट में एक साथ टॉप किया है। एक ही परीक्षा केंद्र के बहुत सारे बच्चों ने टॉप किया है। कांग्रेस ने की मामले में CBI से जांच कराने की मांग की है। बता दें कि रीवा की छात्रा बगीशा तिवारी ने नीट में गड़बड़ियों के कारण की कोटा में आत्महत्या कर ली थी।

डीजीपी से ज्यादा लोकप्रिय कांस्टेबलः लोकसभा चुनाव में लोकप्रियता में सिपाही बाबूलाल से पीछे रहे पूर्व DG मैथिलीशरण,

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H