शब्बीर अहमद, भोपाल। लोकसभा चुनाव और आचार संहिता समाप्त होने के बाद मोहन सरकार एक्टिव मोड में आ गई है। सीएम मोहन कल मंगलवार को कैबिनेट की बैठक करने वाले है। इसमें बीस से अधिक एजेंडों को चर्चा में लाए जाने की संभावना है। कैबिनेट बैठक में जल संंसाधन, लोक निर्माण विभाग, नगरीय विकास और आवास विभाग समेत अन्य विभागों के करोड़ों रुपए नए प्रोजेक्ट मंजूर करने और पूर्व में रुके व अटके प्रोजेक्ट को शुरू करने के लिए सहमति दी जाएगी।
MP Monsoon Update: एमपी में अगले सप्ताह मानसून देगा दस्तक, इन जिलों में बारिश का अलर्ट
बता दें कि मोहन कैबिनेट की पिछली बैठक आचार संहिता लगने से पहले 14 मार्च को हुई थी। इस बैठक में खासतौर पर चित्रकूट विकास प्राधिकरण के गठन, केन बेतवा परियोजना के लिए 24 हजार करोड़ रुपए की मंजूरी और पर्वतमाला योजना के अंतर्गत प्रदेश के कई जिलों में रोपवे शुरू करने का फैसला किया गया था। इसके बाद अब 89 दिनों के बाद पहली बैठक होने वाली है।
प्रशासनिक सर्जरी और बजट पर भी सरकार का फोकस
वहीं मोहन सरकार का फोकस राज्य के नए वित्त बजट को लेकर रहेगा जो जुलाई के पहले हफ्ते में विधानसभा में पेश किया जाएगा। इसके लिए अब मुख्यमंत्री के साथ विभागीय मंत्री भी विभाग प्रमुखों से साथ बैठकें शुरू करेंगे। वहीं प्रदेश में आईएएस, आईपीएस अफसरों की नई जमावट भी की जाएगी। इसके लिए कई अधिकारियों ने नाम तय भी कर लिए गए हैं। बहुत जल्द फेरबदल देखने को मिलेंगे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक