शब्बीर अहमद भोपाल. Monsoon in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में लगातार मौसम बदल रहा है. कभी गर्मी की मार से लोग परेशान हैं तो कभी बारिश से लोगों को राहत मिल रही है. इसी बीच मानसून (Monsoon 2024 Update) को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है. मौसम विभाग के मुताबिक एमपी में अगले हफ्ते मानसून की एंट्री हो जाएगी.

दरअस, मध्य प्रदेश में प्री मानसून के चलते रविवार की शाम राजधानी भोपाल समेत कई शहरों में बारिश हुई. रतलाम, धार और छिंदवाड़ा जिलों में भी बारिश हुई. वहीं कुछ जिलों में बूंदाबांदी भी हुई. मौसम विभाग ने सोमवार को भी कई जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है.

Monsoon में ठहराव के संकेत

बताया जा रहा है कि मानसून में कुछ ठहराव के संकेत हैं. मानसून तय समय 17-18 जून के आसपास ही पहुंचने की संभावना है. जिसके चलते भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम संभाग के जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है.

ग्वालियर चंबल में लू का अलर्ट

इधर, IMD ने ग्वालियर चंबल अंचल के जिलों में लू चलने की संभावना जताई है. प्रदेश के 10 शहरों का तापमान अभी भी 43 डिग्री सेल्सियस के पार है. ग्वालियर और बुंदेलखंड संभाग सबसे ज्यादा तपा. सबसे ज्यादा तापमान दमोह 44.5, निवाड़ी और छतरपुर में 44.2, टीकमगढ़ में 44 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. वहीं सबसे कम सर्वाधिक अधिकतम तापमान शाजापुर में 34.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.

Modi Cabinet: मोदी की नई सरकार में MP से इन 5 नेताओं को जगह, जानिए किस जाति से किसे बनाया मंत्री

इन जिलों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने सोमवार को कई जिलों में बारिश के लिए चेतावनी जारी की है. डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पांढुर्णा जिला में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है. इन जिलों में 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चल सकती है. यहां ओलावृष्टि होने के लिए भी चेतावनी जारी की गई है.

Rahul Gandhi कब बनेंगे प्रधानमंत्री? राहुल के राजयोग पर ज्योतिषियों ने जो भविष्यवाणी की उसे जानकर उनके चाहने वालों को लगेगा ‘जोर का झटका’

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H