रायपुर. प्रदेश में दूसरे और अंतिम चरण के मतदान 20 नवंबर को होना है. जिसके लिए प्रशासन के द्वारा प्रदेश के सभी मतदान केंद्रों के लिए मतदान दलों को रवाना किया जा रहा है. प्रदेश के 72 सीटों के लिए होने वाले मतदान में निर्वाचन आयोग के द्वारा सख्त निर्देश जारी किए गए है. दूसरे चरण के होने वाले मतदान में अतिसंवेदनसील और संवेदनसील जगहों के लिए प्रशासन ने पुख्ता सुरक्षा के इंतजाम किए गए है. निर्वाचन आयोग के द्वारा निष्पक्ष मतदान करवाने के निर्देश जारी किया गया है. गौरतलब है कि इस विधानसभा में नवीन वीवीपैट मशीन के द्वारा मतदान किया जाएगा.
राजधानी के सभी केंद्रों के लिए दल की रवानगी
विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मंगलवार को होने वाले मतदान के लिए मतदान दलों की रवानगी सोमवार को शुरू हो गई. रायपुर और बलौदाबाजार जिले के 1862 मतदान केंद्रों के लिए बीटीआई ग्राउंड, दानी गर्ल्स स्कूल और गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज में मतदान सामग्री का वितरण किया जा रहा. मतदान दलों को सामग्री का वितरण, मतदान सामग्री मिलान के बाद कर्मचारी रवाना होंगे.
कवर्धा के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया दल रवाना
जिला निर्वाचन अधिकारी कवर्धा के दिशा-निर्देशन के द्वारा जिले के सभी पोलिंग बूथों के लिए मतदान दलों को आज रवाना किया जा रहा है. कवर्धा और पंडरिया में कुल 799 बूथ के लिए 3800 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. जिसमें 100 संवेदनशील और 16 अतिसंवेदनशील बूथों पर भारी संख्या में पुलिसबल तैनात मतदान केंद्रों के लिए मतदान दलों को सामग्री का वितरण, मतदान सामग्री मिलाने के बाद कर्मचारी होंगे रवाना, कवर्धा के कृषि मंडी से मतदान सामग्री का किया जा रहा वितरण.
बलरामपुर से भी मतदान दलों को किया जा रहा रवाना
जिला निर्वाचन अधिकारी बलरामपुर के मार्गदर्शन में क्षेत्र के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा के मद्देनजर मतदान दलों को हेलीकॉप्टर से रवाना किया गया. साथ ही जिले में मतदान प्रक्रिया को व्यवस्थित करने के लिए मतदान दलों को सामग्री वितरण कर दलों को सुरक्षा बलों के साथ पोलिंग बूथ के लिए भेजा जा रहा है. दूसरे चरण में मतदान की तैयारी पूर्ण कर ली गई है. जिसमें 3500 मतदान कर्मी 1500 पुलिस कर्मी किया जायेगा रवाना किया गया.
बलौदाबाजार से भी दल रवाना
जिले की चार विधानसभा सीटों के लिए निर्वाचन अधिकारी के द्वारा सभी मतदान केंद्रों में तैयारिया पूर्ण कर ली गई है. जिले में चारों विधानसभा सीटों के लिए 10लाख 2हजार 764वोटर करेंगे मतदान. जिसमें 53 थर्ड जेंडर भी शामिल हैं. सुरक्षित मतदान के लिए सुरक्षा बल की 26 कंपनियां तैनात की गई है. वहीं जिले में 1241 मतदान केंद्र बनाए गए है.
बता दें कि दूसरे चरण मतदान केंद्र के लिए भेजी जाने वाली मतदान सामग्री की पुख्ता जांच की गई है. साथ ही विभागीय जानकारी के अनुसार मतदान कर्मियों को दिशा निर्देशों के पालन की जिम्मेदारी सौंपी गई है.