पुरुषोत्तम पात्रा, गरियाबंद. पहले प्रत्याशी फिर पार्टी प्रचारक के तौर पर पसीना बहाने के बाद कांग्रेस नेता कवासी लखमा ने घर वासपी से पहले देवभोग के सब्जी बाजार से एक बोरी सब्जी की खरीदी की. लखमा ने बताया कि घर में पत्नी की डांट न सुननी पड़े इसलिए सब्जी खरीदकर ले जा रहा हूं. सब्जी खरीदी के दौरान जुटी भीड़ को कवासी लखमा ने बताया कि बस्तर में रमन का जादू खत्म हो गया है.
गौरतलब है कि रविवार तक कवासी लखमा गरियाबंद जिले में कांग्रेस का प्रचार कर रहे थे, जिसके बाद सोमवार को वे देवभोग से होकर बस्तर के लिए रवाना हुए. जाते-जाते देवभोग सब्जी बाजार में करीबन घंटेभर तक खरीदारी की. कवासी ने यहां का खास बैगन, बरबट्टी व भूंज कर सुखाई गई छोटी मछली की खरीदारी की. खरीदारी के दौरान पहले तो किसी ने उन्हें पहचाना नहीं, लेकिन जैसे स्थानीय कांग्रेसी नेता जुटे, तब लोगों ने भी कांग्रेस के इस कद्दावर नेता को पहचान लिया.
बस्तर की 12 की 12 सीटें कांग्रेस को
खरीदारी करते समय उन्होंने सबको हंसाया, बताया कि घर जाने पर पत्नी के डांट सुनने से बचने के लिये वे सब्जी-भाजी की खरीदी किेए हैं. इस दौरान लखमा के साथ सेल्फी लेने लोगो की भीड़ जुट गई. बातों ही बातों में लखमा ने बस्तर का हाल पूछने वालों को बताया कि अब रमन का जादू खत्म हो गया है,कर्मचारी, किसान, ब्यापारी सब त्रस्त हैं. इस बार पूरी 12 सीट कांग्रेस को मिलेगी.