लोकेश प्रधान, बरमकेला. दूसरे चरण में मंगलवार को राज्य की 72 विधानसभा सीटों के लिए मतदान कराया जाएगा. इसमें रायगढ़ जिले के पांच में से एक सारंगढ़ विधानसभा को नक्सल प्रभावित क्षेत्र माना जाता है.

चुनाव के दौरान नक्सल हिंसा की आशंका को देखते हुए संवेदनशील विधानसभा क्षेत्र के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल के जवानों को मुस्तैद किया गया है. जिनके द्वारा पूरे क्षेत्र में लगातार सर्चिंग की जा रही है. जवान सड़कों में आने जाने वाले लोगों की सघन तलाशी ले रहे हैं, वहीं गांवों में भी दस्तक दे रहे हैं. गांवों में इतने जवान देख ग्रामीण डर गए हैं.

आपको बता दें कि 7 साल पहले 2011 में डोंगरीपाली थाना क्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों के बीच पहली मुठभेड़ हुई थी, जिसमें नक्सली कमांडर को मार गिराया था. सारंगढ़ और डोंगरीपाली थाना क्षेत्र ओडिशा बॉर्डर से लगा हुआ है. ये दोनों थाना क्षेत्र को नक्सलियों का कॉरिडोर समझा जाता है. हालांकि नक्सलियों की आहट इस क्षेत्र में तभी दिखाई देती है, जब ओडिशा के जंगलों में सर्चिंग तेज होती है. इसलिए इस क्षेत्र में ज्यादा नक्सली हमले नहीं होते, लेकिन पुलिस ने एहतियात के तौर पर चप्पे-चप्पे पर जवान तैनात किए हैं.

देखिए वीडियो-

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=3P4lMxSe0c8[/embedyt]