शिखिल ब्यौहार, भोपाल. 90 दिनों बाद मंत्रालय में ‘एडमिनिस्ट्रेटिव करेंट’ लग गया है. दरअसल, यह इसलिए कह रहे हैं कि अभीतक कभी भी एक साथ 31 विभागों की बड़ी बैठकें नहीं हुई. सीएम डॉ मोहन यादव की कैबिनेट बैठक के अलावा 31 विभागों की बड़ी बैठकें हैं. जिसमें विभागीय कामकाज समेत नए प्रस्तावों, बीते बजट और आय व्यय, योजना क्रियान्वयन, प्रोजेक्ट्स कोर्डिनेशन पर विचार मंथन होगा.

स्कूल शिक्षा, सामाजिक न्याय, पंचायत, एमपीआरडीसी, सामान्य प्रशासन, पीडब्ल्यूडी (ब्रिज जॉन), विधि विभाग, UADD, महिला एवम बाल विकास, तकनीकी शिक्षा, ऊर्जा, हेल्थ, वित्त, सहकारिता उद्योग विभाग की बड़ी बैठकें होंगी.

बताया जा रहा है कि सरकारी स्कूलों के उन्नयन, सिविल वर्क पर चर्चा होगी. सोलर एनर्जी में मिलने वाली सब्सिडी को लेकर चर्चा होगी. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के अपग्रेड करने की प्रस्ताव पर दिए गए सुझावों पर रिपोर्ट पर मंथन होगा. नए आंगनबाड़ी केंद्र और हाईटेक आंगनबाड़ी प्रोजेक्ट पर बैठक होगी.

CM डाॅ. मोहन का महामंथन आज: विकसित मध्य प्रदेश विजन का खाका होगा तैयार; मंत्री-प्रमुख सचिवों के संग होगी बैठक, विधायक-सांसद-अफसरों की भी लगेगी क्लास

15 दिन बाद होगी रिव्यू मीटिंग

बता दें कि मीटिंग में विभागों के प्रमुख सचिव, संचालक, डिप्टी डायरेक्टर, उप सचिव समेत कई वरिष्ठ अधिकारी संबंधित विभागों की बैठकों में मौजूद रहेंगे. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बीते रोज सभी विभाग के आला अधिकारियों को प्रदेश का नया रोड मैप और समीक्षा का निर्देश दिया था. इस बैठक के 15 दिन बाद रिव्यू मीटिंग होगी.

पहली बार बड़ी बैठक

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव की आचार संहिता खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पहली बार प्रदेश के सभी मंत्रियों, मंत्रालय के अफसरों, कलेक्टरों और संभागायुक्तों समेत जिला मुख्यालयों में पदस्थ विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.

CM मोहन ने संस्कारधानी को दी करोड़ों की सौगात: विभाग बंटवारे के बाद MP के मंत्रियों को दी बधाई, कहा- देश के विकास को देंगे रफ्तार

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H