T20 World Cup: पाकिस्तान के तीन खिलाड़ियों को  कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 की नई फ्रेंचाइजी एंटीगुआ एंड बारबुडा फाल्कन्स ने अपने साथ जोड़ा है.

1 जून से अमेरिका-वेस्टइंडीज में टी20 विश्व कप का आगाज हुआ है. अब तक 21 मैच हो चुके हैं. पाकिस्तान की टीम अपने शुरुआती दोनों मैच हार चुकी है. टीम के अधिकतर खिलाड़ी फ्लॉप हुए हैं. इस बीच बाबर सेना में शामिल 3 खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज से गुड न्यूज आई है.  कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 के लिए नई फ्रेंचाइजी एंटीगुआ एंड बारबुडा फाल्कन्स ने अपने स्क्वाड में 12 खिलाड़ियों को जोड़ा है, जिसमें पाकिस्तान टीम के लिए इस विश्व कप में खेल रहे तीन स्टार खिलाड़ी भी शामिल हैं. हालांकि ये तीनों ही प्लेयर अभी तक कोई बड़ा कमाल नहीं कर पाए हैं. यही वजह है कि उनकी टीम ने लगातार 2 मैच हारे हैं.

दरअसल, कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 का आगाज 30 अगस्त से होने जा रहा है. सीपीएल का 2024 संस्करण 28 अगस्त से 6 अक्टूबर तक चलेगा, जिसमें दस साल में पहली बार एंटीगुआ में मैच खेले जाएंगे. गुयाना का प्रोविडेंस नेशनल स्टेडियम फाइनल की मेजबानी करेगा. इस सीजन के लिए नई फ्रेंचाइजी एंटीगुआ एंड बारबुडा फाल्कन्स ने इमाद वसीम, फखर जमां और मोहम्मद आमिर को अपने साइन किया है.

टी20 विश्व कप में तीनों ही खिलाड़ियों का प्रदर्शन (T20 World Cup)

1. इमाद वसीम- इस ऑलराउंडर ने अपने पहला ही मैच खेला, जो भारत के खिलाफ था. उसमें इमाद ने 3 ओवर में बिना कोई विकेट लिए 17 रन दिए, बल्ले से महज 15 रन किए.

2. फखर जमां- फखर ने अब तक 2 मैच खेले. आयरलैंड के खिलाफ 7 रन किए थे, जबकि भारत के खिलाफ भी 13 रन ही बना सके थे.

2. मोहम्मद आमिर- आमिर ने भारत के खिलाफ 4 ओवरों में 23 रन देकर 2 विकेट लिए थे, इससे पहले अमेरिका के खिलाफ 4 ओवरों में 25 रन देकर 1 सिकार किया था.

एंटीगुआ एंड बारबुडा फाल्कन्स का डेब्यू सीजन (T20 World Cup)

सीपीएल में एंटीगुआ एंड बारबुडा फाल्कन्स का यह डेब्यू सीजन है. इस फ्रैंचाइजी ने तीन बार की चैंपियन जमैका तल्लावाह की जगह ली है. अभी इस टीम ने 12 खिलाड़ी जोड़े हैं, लेकिन अगले महीने होने वाले ड्रॉफ्ट के जरिए 5 खिलाड़ी और अपने साथ जोड़ेगी.

टीम में कौन-कौन बड़े नाम

नई फ्रेंचाइजी एंटीगुआ एंड बारबुडा फाल्कन्स ने डेब्यू सीजन में बड़े नाम के तौर पर पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर, स्टार ऑलराउंडर इमाद वसीम और तूफानी ओपनर फखर जमान को शामिल किया है. इनके अलावा  फैबियन एलन एक सीनियर खिलाड़ी हैं. अफगानिस्तान के स्टार खिलाड़ी अमतुल्लाह उमरजई भी इस टीम का हिस्सा बने हैं.

CPL 2024 के लिए एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स टीम इस प्रकार है

फखर जमान, ब्रैंडन किंग, इमाद वसीम, फैबियन एलन, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद आमिर, क्रिस ग्रीन, हेडन वॉल्श जूनियर, शमर स्प्रिंगर, केल्विन पिटमैन, ज्वेल एंड्रयू, जोशुआ जेम्स.