रायपुर। छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण की 72 सीट पर कल मतदान होगा. मतदान को लेकर आयोग ने मतदान की तैयारी पूरी कर ली है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने प्रेसवार्ता लेकर जानकारी दी है कि कल सुबह 8 बजे से मतदान शुरु होगा. बिन्द्रानवागढ़ विधान सभा के दो मतदान केन्द्रों में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान किया जाएगा. मतदान केन्द्र 76 आमामोरा और 77 मोढ़ में सुबह 7 बजे से 3 बजे तक ही मतदान का समय है.

प्रदेश में कुल 19 हजार 336 मतदान केन्द्र हैं. जिसमें कि 444 मतदान केन्द्रों को संवेदनशील मतदान केन्द्र के दायरे में रखा गया है. इस बार आयोग ने 118 संगवारी मतदान केन्द्र बनाए गए हैं जिसमें सभी मतदान कर्मी महिलाएं होंगी. आपको बता दें कि प्रदेश में 1 करोड़ 54 लाख 596 मतदाता हैं, जिसमें पुरुष मतदाता 77 लाख 53 हजार 337 हैं जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 76 लाख 46 हजार 382 है. वहीं थर्ड जेंडर 877 हैं. जो कि 1 हजार 79 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. सुरक्षा के लिहाज से  92 हजार 813 पुलिस कर्मी, 599 अतिरिक्त कंपनियों, 215 सीएएफ और एसटीएफ को प्रदेश में तैनात किया गया है.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि आयोग की सख्ती के बाद अब तक 4 करोड़ से अधिक की नगद राशि जब्ती हुई है और तकरीबन 2 करोड़ रुपए की शराब, 1 लाख 76 हजार के नशीले पदार्थ, 29 लाख से अधिक के धातु, 6 करोड़ 33 लाख की साड़ी और अन्य सामान जब्त किया गया है. अब तक कुल 13 करोड़ 3 लाख से अधिक पैसे और सामान जब्त हुआ है.