भोपाल। MP TOP NEWS: जम्मू-कश्मीर के कठुआ में हुए आतंकी हमले में छिंदवाड़ा का जवान शहीद हो गया। अक्षय कांति बम के कॉलेज की मान्यता रद्द होगी। इंदौर स्थित मेंटल हॉस्पिटल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। हरदा में एक बार फिर पटाखा फैक्ट्री में आग लग गई। सीहोर में यात्रियों से भरी बस पलटने से 4 की दर्दनाक मौत हो गई। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज बुधवार को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में आतंकी हमला, छिंदवाड़ा का जवान शहीद

आतंकवादियों के ताबड़तोड़ हमले से जम्मू-कश्मीर एक बार फिर दहल उठा है. जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देने के लिए 48 घंटे में 3 बड़े आतंकी हमले किए। रियासी और कठुआ के बाद डोडा में भी आतंकी हमला हुआ है. जिसमें एक जवान शहीद हो गया. शहीद जवान मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले का रहने वाला था. यह खबर मिलते ही पूरे शहर में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. पढ़े पूरी खबर

इसे भी पढ़े: कठुआ आतंकी हमले में छिंदवाड़ा का जवान शहीद: CM मोहन और कमलनाथ ने जताया दुख, इंदौर में बजरंग दल ने आतंकवाद का किया पुतला दहन

अक्षय कांति बम के कॉलेज की मान्यता होगी रद्द

एमबीए फर्स्ट सेमेस्टर पेपर लीक मामले में दोषी पाए गए आइडियलिक कॉलेज पर देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने 5 लाख रुपए का बड़ा जुर्माना लगाया है। साथ ही अगले 3 सालों के लिए इस कॉलेज को परीक्षा केंद्रों की सूची से भी हटा दिया है। इसके अलावा संघवी कॉलेज को भी परीक्षा केंद्र नहीं बनाने का निर्णय लिया है। परीक्षा की गोपनीयता के नियमों के पालन में इन दोनों कॉलेजों की अनियमितता सामने आई। पढ़े पूरी खबर

मेंटल हॉस्पिटल को बम से उड़ाने की धमकी

मध्य प्रदेश के इंदौर स्थित मेंटल हॉस्पिटल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। साथ ही अन्य को अस्पतालों को ऐसा ही मेल आया है। सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। क्राइम ब्रांच की टीम और बम स्क्वॉयड मौके पर पहुंच कर जांच कर रहा है। मामला बाण गंगा क्षेत्र का है। पढ़े पूरी खबर

यात्रियों से भरी बस पलटी, 4 की दर्दनाक मौत

मध्य प्रदेश के सीहोर जिला में यात्रियों से भरी बस बाइक को टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार 3 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।  वहीं बस में सवार एक महिला यात्री की भी दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि 20 से ज्यादा यात्री इस दुर्घटना में घायल हो गए हैं। जिन्हें एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। पढ़े पूरी खबर

नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाड़ा: ग्वालियर के तीन प्रोफेसरों ने दी थी झूठी रिपोर्ट

मध्यप्रदेश में नर्सिंग कॉलेज जांच फर्जीवाड़े के दौरान बड़ा खुलासा हुआ है। जहां कागजों में चलने वाले नर्सिंग कॉलेज की ओके रिपोर्ट देने वाले प्रोफेसर अब जांच के दायरे में आये है। इनमें ग्वालियर के तीन प्रोफेसर ने झूठी रिपोर्ट बनाई थी। पढ़े पूरी खबर

सिविक सेंटर के प्लाटों की रजिस्ट्री का मामला

रतलाम के सिविक सेंटर के प्लांट की रजिस्ट्री मामले में आज उज्जैन लोकयुक्त पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में लोकायुक्त पुलिस ने तत्कालीन आयुक्त एपीएस गहरवार, उपायुक्त विकास सोलंकी, उपपंजीयक प्रसन्न गुप्ता और खरीददार राजेंद्र पितलिया समेत 36 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर किया है। यह पहला मामला है जब पक्ष-विपक्ष दोनों ने इस भ्रष्टाचार की शिकायत की है। पढ़े पूरी खबर

कातिल बहू को सजा-ए-मौत की सजा

मध्य प्रदेश के रीवा जिले में सास की हत्या के मामले में बहू को न्यायालय ने सजा-ए-मौत की सजा सुनाई है. इस मामले में कर अभियुक्त ससुर बाल्मीकि कोल को न्यायालय ने साक्ष्य अभाव में बरी किया है. घटना रीवा जिले के मंनगवा थाना अंतर्गत अतरैला में घटित हुई थी. पढ़े पूरी खबर

जनपद पंचायत CEO निलंबित

मध्य प्रदेश में आदर्श आचार संहिता खत्म होने के बाद फिर से जनसुनवाई शुरू हो गई है। ग्वालियर के डबरा जनपद पंचायत CEO को जनसुनवाई से गायब होने महंगा पड़ा गया। संभाग आयुक्त डॉ सुदामा खाड़े ने CEO को निलंबित कर दिया है। कलेक्टर के रिपोर्ट पर यह कार्रवाई की गई है। पढ़े पूरी खबर

पूर्व विधायक के केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग

मध्य प्रदेश के विदिशा से बड़ी खबर सामने आई है। विदिशा के पूर्व विधायक शशांक भार्गव की केमिकल फैक्ट्री में आज सुबह अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण लगी कि 8 से 10 किलोमीटर दूर से काले धुएं का गुबार दिखाई दे रहा है। घटना की सूचना मिलते ही SDRF, होमगार्ड के साथ एसडीएम, तहसीलदार और प्रशासनिक अमला भी घटना स्थल पहुंचा है। वहीं आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। पढ़े पूरी खबर

इसे भी पढ़े: पाइप गोदाम में लगी भीषण आग: मची अफरातफरी, मौके पर दमकल की टीम   

सरदार आंग्रे की पौत्री से दहेज में रॉल्स रॉयस कार मांगने का मामला

सिंधिया रियासत के सरदार आंग्रे की पौत्री से दहेज में रॉल्स रॉयस कार मांगने वाले दहेज प्रताड़ना और झगड़े के मामले की FIR को ग्वालियर हाइकोर्ट ने निरस्त कर दिया है. कात्यायनी आंग्रे ने इंदौर निवासी अर्जुन काक के खिलाफ साल 2021 में झगड़ा और दहेज प्रताड़ना का मामला महिला थाने में दर्ज कराया था, हालांकि इसके पहले अर्जुन काक ने भी ग्वालियर के विश्वविद्यालय थाने में फर्जी मैरिज सर्टिफिकेट बनवाने की FIR कात्यायनी के खिलाफ 2019 में दर्ज कराई थी. पढ़े पूरी खबर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H