कोरबा/अंबिकापुर. प्रदेश में दूसरे चरण के लिए आज मतदान जारी है. लोकतंत्र के इस महापर्व में सहभागी बनने के लिए बुजुर्ग महिलाएं पोलिंग बूथ पर पहुंच कर अपने मत का प्रयोग की. कोरबा में 100 वर्ष की ननकी बाई ने मतदान किया. वहीं अंबिकापुर में 104 वर्ष की बुजुर्ग महिला ने मतदान कर, सभी से मतदान करने की अपील की. पोलिंग बूथ पर बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्यवस्था की गई है.
मतदान केंद्र में मौजूद मतदान कर्मियों के द्वारा सहयोग किया जा रहा है. लोकतंत्र के इस महापर्व में बुजुर्ग महिलाओं ने संदेश देते हुए कहा कि सभी को घरों से निकलकर मतदान करना चाहिए. जिससे देश में सशक्त लोकतंत्र का निर्माण हो सके.