संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की ‘हीरामंडी: द डायमंड बाज़ार’ (Heeramandi: The Diamond Bazaar) नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली भारतीय सीरीज़ में से एक बन गई है. इस सीरीज को दर्शकों और आलोचकों से मिश्रित समीक्षाएँ मिलीं. जहां सीरीज के बाकी कलाकारों की खूब तारीफ हो रही है, वहीं हीरामंडी में संजय लीला भंसाली की भतीजी और आलमजेब का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस शर्मीन सहगल (Sharmin Segal) को उनके अभिनय कौशल के लिए काफी ट्रोल किया जा रहा है.

उनके कुछ वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं और उनकी एक्टिंग पर सवाल उठाए जा रहे हैं. लोगों का कहना है कि संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) ने उन्हें इस सीरीज में इसलिए कास्ट किया क्योंकि वह उनकी भतीजी हैं. इस बीच एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने ‘पाकीजा’ में हीरामंडी के किरदार के लिए मीना कुमारी से प्रेरणा ली. Read More – शादी करने जा रहे Abdu Rozik, वीडियो शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …

ताजदार अमरोही ने क्या कहा?

अब शर्मीन सहगल (Sharmin Segal) के इस बयान पर दिवंगत अभिनेत्री मीना कुमारी के सौतेले बेटे ताजदार अमरोही ने भी प्रतिक्रिया दी है. ताजदार ने शर्मिन पर निशाना साधते हुए कहा कि हीरामंडी और पाकीजा की तुलना नहीं की जा सकती. अपने इंटरव्यू में ताजदार अमरोही ने शर्मिन के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पाकीजा और हीरामंडी में जमीन-आसमान का अंतर है और उनकी तुलना नहीं की जानी चाहिए. पाकीज़ा को कोई दोबारा नहीं बना सकता और न ही कमाल अमरोही और मीना कुमारी दोबारा पैदा हो सकती हैं.

संजय मेरे पिता की नकल करने की कोशिश करते हैं: ताजदार

ताजदार अमरोही ने कहा- ‘मैं इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहता, क्योंकि संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) मेरे पिता के फैन हैं. वह हर शॉट को वैसे ही लेने की कोशिश करता है जैसे मेरे पिता लिया करते थे. मुझे याद है, वह एक बार कमालिस्तान स्टूडियो आये थे. उन्होंने मुझसे पूछा कि मेरे पिता कहां बैठते थे, कहां चलते थे? जब मैंने उन्हें वह स्थान दिखाया तो उन्होंने बड़े आदरपूर्वक अपना हाथ उस स्थान पर रखा जहां मेरे पिता बैठे थे. ये करीब 15 साल पहले हुआ था. इसके बाद मैं उनसे कभी नहीं मिला. मैं निश्चित रूप से यह कहना चाहता हूं कि हममें से प्रत्येक की अपनी-अपनी प्राथमिकताएं होती हैं. ये मेरी राय है, शायद कुछ लोगों को पाकीजा से ज्यादा हीरामंडी पसंद है. मैं शर्मिन को नहीं जानता, इसलिए उसके बयान से जुड़ नहीं सकता. Read More – Juhi Chawla ने दिया Shahrukh khan का हेल्थ अपडेट, कहा – IPL के फाइनल मैच जरूर आएंगे वो …

पाकीजा और हीरामंडी में जमीन-आसमान का अंतर

ताजदार ने आगे कहा- ‘पाकीजा लखनऊ की तवायफ पर आधारित फिल्म थी और हीरामंडी लाहौर के रेड लाइट एरिया की तवायफ की जिंदगी पर आधारित है. इस वजह से कई दर्शकों ने दोनों की तुलना की, लेकिन पाकीजा और हीरामंडी में जमीन-आसमान का अंतर है.

आपको बता दें कि हीरामंडी में शर्मिन सहगल को उनकी ‘अभिव्यक्तिहीन एक्टिंग’ के लिए लगातार ट्रोल किया जा रहा है. जिसके बारे में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में भी बात की थी और तब उन्होंने ये भी कहा था कि ‘हीरामंडी’ में अपने किरदार के लिए उन्होंने पाकीजा में काफी अच्छी एक्टिंग की है. उनके किरदार में मीना कुमारी का खालीपन लाने की कोशिश की गई है.