लक्षिका साहू, रायपुर। कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने आज तिल्दा विकासखंड के ग्राम अड़सेना और बरौंडा में मनरेगा के कार्यों का निरीक्षण किया. कलेक्टर ने तालाब गहरीकरण के कार्य में लगे श्रमिकों से बात कर उनका हाल-चाल जाना साथ ही शासन द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में भी चर्चा की. कलेक्टर ने तालाब किनारे गहरीकरण के काम में लगे ग्रामीणों के लिए छाया की व्यवस्था, पेयजल की सुविधा और मेडिकल किट की उपलब्धता सुनिश्चित करने साथ ही तालाब किनारे तारफेंसिंग करवाकर शीघ्र सघन वृक्षारोपण के निर्देश दिए.
कलेक्टर गौरव सिंह ने कृषि साख सहकारी समिति का किया निरीक्षण
कलेक्टर ने तिल्दा विकासखंड के सारागांव और ग्राम अड़सेना के कृषि साख सहकारी समिति का भी निरीक्षण किया .इस दौरान कलेक्टर ने किसानों से चर्चा कर खाद-बीज की उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली. अधिकारियों को खाद बीज की गुणवत्ता सुनिश्चित करने नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजने,किसानों को उनकी मांग के अनुरूप खाद-बीज की उपलब्ध कराने को कहा . हर दिन किसानों का पंजीयन और खाद बीज के लिए पर्ची देने समिति खुलवाने और निरंतर अपने-अपने क्षेत्र का दौरा करने के साथ किसानों से संपर्क रखने के निर्देश दिए.उन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड के नियमों को आसान कर अधिक से अधिक किसानों को इसका लाभ दिलाने के भी निर्देश समिति के कर्मचारियों को दिये.
नगर पंचायत खरोरा के निरीक्षण के दौरान विधायक अनुज शर्मा रहे मौजूद
वहीं खरोरा के नगर पंचायत निरीक्षण के दौरान कलेक्टर डॉ. सिंह ने नगर पंचायत कार्यालय में कार्यों की जांच की. निरीक्षण के दौरान क्षेत्र के विधायक अनुज शर्मा से मुलाकात कर कलेक्टर डॉ. सिंह से क्षेत्र में चल रहे शासन के योजनाओं के क्रियान्वयन पर चर्चा की. उन्होंने खरोरा क्षेत्र के विकास, सड़कों का निर्माण, सुव्यवस्थित सड़क नियोजन, जल निकासी, बाजारों को व्यवस्थित करने की बात कही. इस दौरान जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप, अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व) प्रकाश टण्डन, कृषि उप संचालक राजेंद्र कुमार कश्यप सहित स्थानीयगण उपस्थित रहे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक