हेमंत शर्मा, इंदौर। भारत में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। यहां खेल से लेकर हर क्षेत्र में एक से बढ़कर एक टैलेंटेड लोग आपको को देखने को मिल जाएंगे। जो ना केवल अपने देश में बल्कि विदेश में भी जाकर देश का नाम रोशन कर रहे है। इस सूची में अब मध्य प्रदेश के इंदौर की बेटी का भी नाम जुड़ गया है। जो अपनी छाप अब विदेश में छोड़ेगी। 

NEET Exam में गड़बड़ी का मामला: दिग्विजय ने उठाए सवाल, परीक्षा निरस्त कर दोबारा आयोजित कराने की मांग 

दरअसल इंदौर की बेटी हरप्रीत गिल वाजपेयी को इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन वर्ल्ड टेनिस मास्टर्स टूर वर्ल्ड टीम चैम्पियनशिप महिला 35+ लिस्वन ओयरास, पुर्तगाल में होन वाली चैम्पियनशिप के लिए भारतीय महिला 35+ टीम के लिए चयनित किया गया है। हरप्रीत वाजपेयी भारतीय महिला 35+ टीम में जगह बनाने वाली मध्य प्रदेश की पहली महिला टेनिस खिलाडी बन गई है।

MP के लिए बड़ी उपलब्धि: 2 सीएम राइज स्कूल वर्ल्ड रैंकिंग में शामिल, दुनिया के टॉप 10 School में बनाई जगह, CM मोहन ने दी बधाई  

हरप्रीत के भारतीय महिला 35+ टीम में चयनित होने पर भारतीय टेनिस संघ के महासचिव अनिल धूपर, म.प्र. टेनिस संघ के अध्यक्ष अनिल महाजन, बी.एस. छाबड़ा, अर्जुन धूपर एवं समस्त पदाधिकारियों ने शुभकामनाएं दी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m