पवन राय, मंडला। मध्य प्रदेश के मंडला में डॉक्टरों की लापरवाही के चलते एक महिला को जान गंवानी पड़ी. दरअसल, डिलीवरी के लिए आई महिला के पेट में डॉक्टरों ने कपड़ा छोड़ दिया था, जिससे इन्फेक्शन इतना फैला गया थी कि उसकी मौत गई. परिजनों ने इस मामले में एसडीएम और थाने में शिकायत की है.
यह पूरा मामला बिछिया स्वास्थ्य केंद्र का है. बताया रहा है कि 4 दिसंबर को जामुन टोला करंजिया रहने वाली रेनू मोगरे को डिलीवरी के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां महिला ने लड़के को जन्म दिया. इसके बाद जच्चा-बच्चा की नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर दिया गया था.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
इसे भी पढ़ें- BREAKING : कांग्रेस नेता ने किया सुसाइड, मफलर से फंदा बनाकर दे दी जान…
जिला अस्पताल में दो दिनों तक रहने के बाद डॉक्टरों ने बताया कि महिला के पेट मे कॉटन और कपड़ा छूट गया है, जिसके चलते महिला के शरीर पर इंफेक्शन बढ़ गया है. महिला की बिगड़ती तबीयत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जबलपुर मेडिकल रेफर कर दिया.
इसे भी पढ़ें- एक्शन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी: रोजगार सहायक की सेवा समाप्त, सामने आई ये वजह
जहां इलाज के दौरान 11 दिसंबर को महिला की मौत हो गई. इस घटना के नाराज परिजनों ने बिछिया अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं और मामले की शिकायत एसडीएम कार्यालय और बिछिया थाना पुलिस से की है. इधर, तहसीलदार वीरेंद्र वर्कडे का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच कर की जाएगी दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक