रायपुर. विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में राज्य में जगह-जगह से इवीएम मशीनों की खराब होने की आ रही खबरों के बाद एक बार फिर से इवीएम बनाम बैलेट पेपर का मुद्दा रंग पकड़ने लगा है. अंबिकापुर में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने कहा कि इवीएम टेम्पर्ड प्रूफ नहीं है, इसलिए चुनाव बैलेट पेपर से ही कराए जाने चाहिए.
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के दौरान भी इवीएम में आई खराबी को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भूपेश बघेल ने बाकायदा मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात कर पार्टी की ओर से आपत्ति दर्ज कराई थी. इसके बाद अब दूसरे चरण में भी बड़ी संख्या में इवीएम खराब होने की आ रही खबरों के बाद अब एक बार फिर से कांग्रेस यह मुद्दा जोर-शोर से उठा सकती है. वहीं दूसरी ओर पहले चरण में आई शिकायतों के बाद भी दूसरे चरण में इवीएम को लेकर शिकायतों के बरकरार रहने पर निर्वाचन आयोग की तैयारी पर सवालिया निशान लग रहा है.
इसे भी देखिए : VIDEO: हल चलाता किसान बटन दबाने पर पड़ रहे कमल को वोट! जोगी समर्थकों का आरोप, कलेक्टर से शिकायत