भोपाल। MP TOP NEWS: सीएम मोहन यादव ने आज MPL का शुभारंभ किया। भोपाल के राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (RGPV) में हुए करोड़ों के घोटाले मामले में एक और गिरफ्तारी हुई है। प्रदेश में आजीविका मिशन के तहत लखपति दीदी बनेगी। शहडोल में पटवारी पत्नी की जगह पति जमीन नापने का काम कर रहा था, इस मामले में एसडीएम ने पटवारी को सस्पेंड कर दिया है। BCCI सचिव जय शाह और कपिल देव आज ग्वालियर पहुंचे। अमरवाड़ा उप चुनाव के लिए BJP ने की प्रभारी और सह प्रभारी की नियुक्ति कर दी है। सागर और नर्मदापुरम में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 4 लोगों की मौत हो गई। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में शनिवार को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट काॅम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते है अब तक की बड़ी खबरों पर…
CM मोहन ने किया MPL का शुभारंभ
मध्य प्रदेश के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है। ग्वालियर में होने जा रहे मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग की शुरुआत मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कर दिया है। इस दौरान शंकरपुर क्रिकेट स्टेडियम का नामकरण भी किया गया है। इस स्टेडियम को अब श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम के नाम से जाना जाएगा। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, BCCI सचिव जय शाह, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव और एमपीएल के चेयरमैन महाआर्यमन सिंधिया भी मौजूद रहे। पढ़े पूरी खबर
RGPV घोटाले में एक और गिरफ्तारी
भोपाल के राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (RGPV) में हुए करोड़ों के घोटाले मामले से जुड़ी बड़ी अपडेट सामने आई है। मुख्य आरोपी कुमार मयंक की पत्नी को एसआईटी ने रांची से गिरफ्तार किया है। बता दें कि घोटाले के दौरान मयंक RBL बैंक में पदस्थ था। 19 करोड़ से ज्यादा के एफडी घोटाले में तत्कालीन कुलपति की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है। पढ़े पूरी खबर
MP में आजीविका मिशन के तहत बनेगी लखपति दीदी
मध्यप्रदेश की महिलाओं के लिए अच्छी खबर है। पीएम मोदी की गारंटी पूरी करने का एक और बड़ा फैसला राज्य सरकार ने लिया है। मध्य प्रदेश में भी आजीविका मिशन के तहत लखपति दीदी बनेगी। पढ़े पूरी खबर
पति से जमीन की नपाई करवाने वाली महिला पटवारी सस्पेंड
लल्लूराम की खबर का एक बार फिर बड़ा असर हुआ है। शहडोल में अपने पति से जमीन की नपाई करवाने वाली महिला पटवारी गीता सारूथ को SDM ने सस्पेंड कर दिया है। लल्लूराम ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसके कुछ घंटों बाद ही उच्च अधिकारी ने इस पर संज्ञान लिया और लापरवाह पटवारी को निलंबित कर दिया है। पढ़े पूरी खबर
BCCI सचिव जय शाह और कपिल देव पहुंचे ग्वालियर
मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री बनने के बाद गुना संसदीय क्षेत्र से सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पहली बार ग्वालियर पहुंचे. इस दौरान उनके साथ भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव और बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह भी ग्वालियर आए. इस दौरान एयरपोर्ट पर उनका जोरदार भव्य स्वागत किया गया. पढ़े पूरी खबर
अमरवाड़ा उप चुनाव के लिए BJP ने की प्रभारी और सह प्रभारी की नियुक्ति
अमरवाड़ा उप चुनाव की तारीख की घोषणा होते ही बीजेपी ने तैयारियां शुरु कर दी है। पार्टी ने उप चुनाव के लिए प्रभारी और सह प्रभारी की भी नियुक्ति कर दी है। मंत्री संपतिया उइके को अमरवाड़ा उपचुनाव की प्रभारी नियुक्त किया गया है। वहीं सह प्रभारी की जिम्मेदारी बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल को सौंपी गई है। पढ़े पूरी खबर
आसमान से बरपा कहर
मध्य प्रदेश के सागर जिले में आसमान से कहर बरपा है। जहां आकाशीय बिजली की चपेट में आने से बाप-बेटे की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों खेत में काम कर रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को कब्जे में लिया। वहीं इस घटना के बाद परिवार में मातस पसरा हुआ है। पढ़े पूरी खबर
इसे भी पढ़े: मामी-भांजे की मौत: आकाशीय बिजली की चपेट में आया परिवार, दो गंभीर घायल
मंदिर में परिसर में गोवंश का सिर फेंकने वालों का पुलिस ने निकाला जुलूस
मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में जगन्नाथ मंदिर परिसर में गोवंश का सिर फेंकने मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जेल भेजने से पहले पुलिस ने आरोपियों को जुलूस भी निकाला। इस मामले में आरोपियों के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की गई। पढ़े पूरी खबर
स्वास्थ्य विभाग ने निजी अस्पताल में मारा छापा
मध्य प्रदेश में इन दिनों स्वास्थ्य विभाग एक्शन मोड पर है। इसी कड़ी में शनिवार को सीहोर जिले के आष्टा में विभाग की टीम ने एक निजी अस्पताल में छापा मार कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान कई अनियमितताएं जाने से अस्पताल को सील कर दिया गया। इस कार्रवाई के बाद अन्य निजी अस्पताल संचालकों में हड़कंप मच गया है। पढ़े पूरी खबर
पीएम मोदी की प्राथमिकता किसान कल्याण
कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का पहला कार्यक्रम 18 जून को बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में आयोजित हो रहा है। जहां वे सिंगल क्लिक के माध्यम से 9 करोड़ 3 लाख किसान भाई-बहनों के खाते में किसान सम्मान निधि की राशि डालेंगे। इस दौरान लगभग 20 हज़ार करोड़ रुपये की राशि अंतरित की जाएगी। पढ़े पूरी खबर
नर्सिंग घोटाले से जुड़ी बड़ी खबर
नर्सिंग घोटाले के दो आरोपियों को जबलपुर हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत मिल गई है। इन आरोपियों के खिलाफ फर्जी नर्सिंग कॉलेज को मान्यता देने के मामले में सीहोर जिले में एफआईआर हुई थी। पढ़े पूरी खबर
इसे भी पढ़े: नर्सिंग फर्जीवाड़े में कॉलेज संचालकों को सुप्रीम झटकाः हाईकोर्ट के आदेश पर SC ने दखल देने से किया इंकार
सड़क हादसे में तीन मौत
मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। तेज रफ्तार वाहनों के कारण आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। प्रदेश के ग्वालियर जिले के डबरा और बालाघाट जिले में सड़क हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई है। पढ़े पूरी खबर
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक