बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु (Bipasha Basu) और टीवी एक्टर करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) काफी लविंग कपल हैं. दोनों की शादी को 8 साल हो गए हैं और दोनों की एक बेटी भी है. शादी के 8 साल बाद अब एक्ट्रेस ने इस बात का खुलासा किया था कि कैसे उन्होंने करण सिंह से शादी करने के लिए अपने माता-पिता को समझाया था.

Bipasha-Basu

करण की शादी फेल होने पर बोली बिपाशा

बता दें कि बिपाशा बसु (Bipasha Basu) ने अपने पेरेंट्स को समझाते हुए यह कहा था कि अगर किसी की शादी फेल हो गई है, चाहे वह एक बार हो या दो बार, इसका मतलब यह नहीं कि इसका दोष व्यक्ति में है. उन्होंने यह भी कहा कि उनके भी रिश्ते पहले से लंबे रहे हैं लेकिन वे भी टूटे. उन्होंने कहा कि ठीक वैसे ही करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) का भी रिश्ता रहा. बेशक, वो रिश्ता कानूनी था लेकिन टूट गया. Read More – शादी करने जा रहे Abdu Rozik, वीडियो शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …

बिपाशा बसु (Bipasha Basu) ने इस बात पर जोर दिया कि मायने ये नहीं रखता कि रिश्ता कितना लंबा है, कितने समय से चल रहा है, बल्कि यह ज्यादा इंपोर्टेंट होता है कि कितना गहरा है और आपस में कपल कितना खुश रह पाते हैं. यह चीज महत्वपूर्ण होती है. Read More – Juhi Chawla ने दिया Shahrukh khan का हेल्थ अपडेट, कहा – IPL के फाइनल मैच जरूर आएंगे वो …

करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) की दो शादियों के फेल्योर पर बात करते हुए करते हुए बिपाशा बसु (Bipasha Basu) ने पेरेंट्स को ये भी कहा था कि मेरे पिछले रिश्ते भी टूटे, बस फर्क इतना था कि मैंने शादी नहीं की थी और करण ने शादी की. ये दोनों बातें अलग नहीं हो सकतीं क्योंकि कानूनी रिश्तों से ज्यादा जरूरी है आपसी रिश्तों में गहराई होना. उन्होंने कहा कि कई बार रिश्ते नहीं चलते, लेकिन एक समय के बाद लोगों को अक्सर खुशी मिल ही जाती है.