Rajasthan Crime News: राजस्थान में अजमेर जंक्शन रेलवे स्टेशन के प्लेफॉर्म पर अपने परिवार संग सो रही एक नाबालिग बच्ची के अपहरण का मामला सामने आया है। सोमवार रात करीब 1:30 बजे जब परिजनों की आंख खुली तो उन्होंने देखा कि बच्ची गायब है।
कुछ देर तक आसपास खोजने के बाद जब मासूम नहीं मिली तो परिजनों ने लवे पुलिस को इस घटना की जानकारी दी। SHO की टीम ने सीसीटीवी की मदद से तलाश शुरू की और सुबह करीब 4:30 बच्ची को ढूंढ निकाला।
जीआरपी को 11 साल की मासूम बच्ची अजमेर जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर-4 अजमेर-जयपुर शटल ट्रेन के एक डब्बे में मिली है। मासूम के चेहरे पर मारपीट के निशान हैं, जिसके चलते पुलिसकर्मियों ने तुरंत उसे जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में मेडिकल के लिए भर्ती कराया है।
जीआरपी एसपी राममूर्ति जोशी के अनुसार, पीड़ित बच्ची मध्य प्रदेश के ग्वालियर की रहने वाली है जो अपने परिवार के साथ पिछले 15 दिनों से धार्मिक स्थलों पर दर्शन करने निकली थी। सोमवार शाम उन्होंने अजमेर दरगाह में दर्शन के बाद रात करीब 9 बजे रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर ही सोने आ गए। पीड़िता के परिवार को ग्वालियर एक्सप्रेस से अपने गांव वापस लौटना था। करीब पौने दो बजे अजमेर जीआरपी थाने को बच्ची के लापता होने की सूचना मिली। पूरी टीम बच्ची की तलाश में जुट गई। सीसीटीवी के जरिए आरोपियों की तलाश जारी है।
जवाहरलाल नेहरू अस्पताल आरंभिक जांच के बाद मासूम बच्ची के मुंह, होठ सहित शरीर के अन्य हिस्सों और गुप्तांग पर भी है गंभीर चोटों के निशान। जांच के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन कर दिया गया है। चिकित्सकों द्वारा जांच की रिपोर्ट के बाद ही मामले की जानकारी मिल सकेगी।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Chhattisgarh Transfer Breaking: राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों का तबादला, देखिए जंबो लिस्ट-
- GST भरने वाले ध्यान दें ! बकायेदारों के लिए विभाग ने तय की समय सीमा, यहां 23 करोड़ की जीएसटी है बकाया, नहीं भरा तो…
- Russia Ukraine War : रूस की सेना में सेवा दे रहे 12 भारतीयों की मौत, 16 हैं लापता, विदेश मंत्रालय ने की पुष्टि
- विदिशा में नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म: दोस्ती का फायदा उठाकर युवक ने पार की दरिंदगी, घर पहुंचकर परिजनों को बताई आपबीती
- HC ने लगाई पंजाब सरकार व राज्य चुनाव आयुक्त को कड़ी फटकार, जानें क्या है मामला