जीतेन्द्र सिन्हा, राजिम. फिंगेश्वर में आज जश्न ए ईद मिलादुन नबी मुस्लिम समुदाय का जश्न बड़े ही हर्षौल्लास और भाई चारे के साथ मनाया गया. इस अवसर पर नगर के प्रमुख मार्ग से शोभा यात्रा निकाली गई. विशाल शोभा यात्रा में जमात में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने समरसता का प्रेरणा देकर एक अभिनव पहल भी किया. उक्त अवसर पर नबी की यौमे पैदाइस की ख़ुशी में जश्न ए जुलुस निकाला गया. मिलादुन नबी की जुलुस को हिन्दू भाई बड़ चढ़ कर बधाई देने लगे और सरबत पिलाने कर कौमी एकता कायम किये.
मुस्लिम समुदाय द्वारा आज के दिन पुरे देश दुनिया में पैगम्बर इस्लाम मोहम्मद सल्लाहो अलैहे वसल्लम की यौमे पैदाइस की जश्न मनाया जा रहा है. इस अवसर पर नगर मुख्यालय सहीत आस पास के ग्रामीण क्षेत्रो में भी मुस्लिम समाज ने ईद मिलादुन नबी धूम धाम से मनाया गया.
बारह रवि अवल्ल पर जश्न ए ईद मिलादुन नबी बढे ही हर्षोल्लास के साथ मनाते हुए नगर में इस्लामी परचम लेकर नाते शरीफ पढ़ते हुए मुस्लिम समुदाय द्वारा जुलुस निकाला गया. जहां कौमी एकता का बड़ा मिशाल देखने को मिला. नगर के हिन्दू भाइयों एवं महिलाओं ने जुलुस में मौजूद मुस्लिम भाइयों को सरबद पिला कर एक एक दुसरे को ईद मिलादुन नबी की बधाई दी और कौमी एकता के साक्षी बने.