रायपुर. छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के मतदान के दौरान मंगलवार को बेमेतरा जिले के नवागढ़ विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी दयालदास बघेल द्वारा पोलिंग बूथ में पूजापाठ करने के मामले में चुनाव आयोग ने नोटिस जारी किया है.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि यह मामला मंगलवार का है, लेकिन आज संज्ञान में आया है. जिसके बाद रिटर्निग ऑफिसर को निर्देशित कर दिया गया है और मामले से संबंधित दयालदास बघेल को नोटिस किया जाएगा.
बता दें कि बेमेतरा जिले के नवागढ़ विधानसभा के बीजेपी प्रत्याशी दयालदास बघेल अगरबत्ती जलाकर मतदान केंद्र पहुंचे और पूरे बूथ का चक्कर काटा, फिर इवीएम मशीन को बकायदा प्रमाण किया. इसके बाद मतदान केंद्र के बाहर नारियल तोड़ा. तब जाकर उन्होंने वोट डाला. यह सब करते हुए उनके साथ मतदान केंद्र में बड़ी संख्या में समर्थक भी पहुंचे थे. जिस उस वक्त पीठासीन अधिकारी ने कोई भी आपत्ति दर्ज नहीं कराई थी.
देखिए वीडियो…
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=vJ24LoQRw8Y[/embedyt]