Nvidia Corp Share Price : अमेरिकी सेमीकंडक्टर चिप निर्माता कंपनी एनवीडिया माइक्रोसॉफ्ट को पछाड़कर दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई है. एनवीडिया कॉर्प का शेयर मंगलवार 18 जून को 4.60 डॉलर (3.51%) की बढ़त के साथ 135.58 डॉलर (करीब 11,300 रुपये) पर बंद हुआ.
शेयर में इस बढ़त के साथ कंपनी का मार्केट कैप 3.34 ट्रिलियन डॉलर (करीब 278 लाख करोड़ रुपये) पर पहुंच गया है. वहीं, माइक्रोसॉफ्ट का मार्केट कैप 3.32 ट्रिलियन डॉलर (करीब 276 लाख करोड़ रुपये) है. मंगलवार को माइक्रोसॉफ्ट का शेयर 0.45% की गिरावट के साथ 446.34 डॉलर पर बंद हुआ था.
आईफोन निर्माता कंपनी एप्पल के मार्केट कैप की बात करें तो यह 3.29 ट्रिलियन डॉलर (करीब 274 लाख करोड़ रुपये) है. मंगलवार को एप्पल का शेयर 1.10% की गिरावट के साथ 214.29 डॉलर पर बंद हुआ था.
5 जून को Nvidia ने Apple को पछाड़कर बनी दुनिया की 2 सबसे मूल्यवान कंपनी
इससे पहले 5 जून को Nvidia ने Apple को पछाड़कर दुनिया की दूसरी सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई थी. तब Nvidia का मार्केट कैप 3.01 ट्रिलियन डॉलर (करीब 251 लाख करोड़ रुपये), Microsoft का मार्केट कैप 3.15 ट्रिलियन डॉलर (करीब 262 लाख करोड़ रुपये) और Apple का मार्केट कैप 3 ट्रिलियन डॉलर (करीब 250 लाख करोड़ रुपये) था.
Nvidia दुनिया की सबसे मूल्यवान सेमीकंडक्टर फर्म (Nvidia Corp Share Price)
Nvidia पहले से ही दुनिया की सबसे मूल्यवान सेमीकंडक्टर फर्म है. Nvidia के भारत में चार इंजीनियरिंग डेवलपमेंट सेंटर हैं. ये हैदराबाद, पुणे, गुरुग्राम और बेंगलुरु में स्थित हैं. ब्लूमबर्ग के अनुसार, Nvidia अपने AI एक्सेलेरेटर को अपग्रेड करने की योजना बना रही है.
कंपनी GPU डिज़ाइन और बनाती है
Nvidia एक टेक्नोलॉजी कंपनी है जो ग्राफ़िक्स प्रोसेसिंग यूनिट (GPU) डिज़ाइन और बनाने के लिए जानी जाती है. इसकी स्थापना 1993 में जेन्सन हुआंग, कर्टिस प्रीम और क्रिस मालाचोव्स्की ने की थी. इसका मुख्यालय सांता क्लारा, कैलिफोर्निया में है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक