Share Market Latest News : सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है. निफ्टी ने 23,667 का नया ऑल टाइम हाई बनाया है. हालांकि, अभी इसमें थोड़ी गिरावट आई है और यह 40 अंकों की बढ़त के साथ 23,610 पर कारोबार कर रहा है.

वहीं, सेंसेक्स में भी 100 अंकों से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है, यह 77,590 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसके 30 शेयरों में से 18 में तेजी और 12 में गिरावट देखने को मिल रही है. आईटी सेक्टर में सबसे ज्यादा करीब 2% की तेजी देखने को मिल रही है.

स्टेनली लाइफस्टाइल का आईपीओ आज खुला (Share Market Latest News)

स्टेनली लाइफस्टाइल लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी आईपीओ आज पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. रिटेल निवेशक इस आईपीओ के लिए 25 जून तक बोली लगा सकेंगे. 28 जून को कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में लिस्ट होंगे.

डीईई डेवलपमेंट और एक्मे फिनट्रेड के आईपीओ में निवेश का आज आखिरी मौका

डीईई डेवलपमेंट इंजीनियर्स लिमिटेड और एक्मे फिनट्रेड इंडिया लिमिटेड के आईपीओ में निवेश का आज आखिरी दिन है. एक्मे फिनट्रेड के आईपीओ को दो दिनों में कुल 11.72 गुना सब्सक्राइब किया गया. रिटेल कैटेगरी में इश्यू को 15.31 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) में 0.17 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स (एनआईआई) कैटेगरी में 22.28 गुना सब्सक्राइब किया गया.

वहीं, डीईई डेवलपमेंट के आईपीओ को दो दिनों में 9.43 गुना सब्सक्राइब किया गया. रिटेल कैटेगरी में इश्यू को 8.90 गुना, क्यूआईबी में 0.16 गुना और एनआईआई कैटेगरी में 22.67 गुना सब्सक्राइब किया गया. शेयर 26 जून को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्ट होंगे.

कल DII ने खरीदा और FII ने बेचा

विदेशी संस्थागत निवेशकों ने गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में खरीदारी की. NSE पर उपलब्ध प्रोविजनल डेटा के मुताबिक, FII ने ₹415.30 करोड़ के शेयर खरीदे. इस दौरान घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने ₹325.81 करोड़ के शेयर बेचे.

कल शेयर बाजार में तेजी रही

इससे पहले कल यानी 20 जून को सेंसेक्स 141 अंकों की बढ़त के साथ 77,478 पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी में भी 51 अंकों की तेजी रही, यह 23,567 पर बंद हुआ.

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 में गिरावट और 14 में तेजी रही. मेटल और बैंकिंग शेयरों में ज्यादा तेजी देखने को मिली. इससे पहले 19 जून को शेयर बाजार ने ऑल टाइम हाई बनाया था.