T20 World Cup Hat-tricks : हम आपके लिए उन 7 गेंदबाजों की लिस्ट लेकर आए हैं, जिन्होंने टी20 विश्व कप के इतिहास में हैट्रिक लेने का कमाल किया है.

टी20 विश्व कप में जब कोई खिलाड़ी शतक लगाता है तो यह उसके लिए खास मोमेंट होता है, वहीं जब कोई गेंदबाज हैट्रिक लेता है तो यह उसके लिए यादगार पल होता है. साल 2007 में शुरू हुए टी20 विश्व कप का इस बार 9वां सीजन अमेरिका-वेस्टइंडीज में चल रहा है. पिछले 17 सालों में 7 ऐसे गेंदबाज हुए हैं, जिन्होंने इस मेगा टूर्नामेंट में गेंद से कमाल किया और हैट्रिक लेकर तबाही मचाई. अब इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के स्टार गेंदबाज पैट कमिंस का नाम भी जुड़ गया है, जिन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ लगातार 3 विकेट लेकर हैट्रिक पूरी की. यह टी20 विश्व कप में उनके करियर की पहली हैट्रिक है.

पैट कमिंस ने बांग्लादेश के खिलाफ कमाल की गेंदबाजी करते हुए 4 ओवरों में 29 रन देकर 3 विकेट लिए. उन्होंने तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह और मेहदी हसन को अपना शिकार बनाया. इस हैट्रिक के साथ वो टी20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले सातवें गेंदबाज बन गए हैं. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के लिए ऐसा करने वाले ब्रेट ली के बाद दूसरे गेंदबाज बने हैं. नीचे जानिए उन 7 गेंदबाजों के बारे में, जिन्होंने इस टूर्नामेंट में यह कमाल किया है.

T20 वर्ल्ड कप इतिहास में हैट्रिक लेने वाले 7 दिग्गज कौन? (T20 World Cup Hat-tricks)

  1. ब्रेट ली (ऑस्ट्रेलिया) vs बांग्लादेश, केपटाउन, 2007
  2. कर्टिस कैंपर (आयरलैंड) vs नीदरलैंड, अबू धाबी, 2021
  3. वानिंदु हसरंगा (श्रीलंका) vs दक्षिण अफ्रीका, शारजाह, 2021
  4. कगिसो रबाडा (दक्षिण अफ्रीका) vs इंग्लैंड, शारजाह, 2021
  5. कार्तिक मयप्पन (यूएई) vs श्रीलंका, जिलॉन्ग, 2022
  6. जोशुआ लिटिल (आयरलैंड) vs न्यूजीलैंड, एडिलेड, 2022
  7. पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया) vs बांग्लादेश, एंटीगुआ, 2024