स्पोर्ट्स डेस्क. भारत इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां टी-20 सीरीज चल रही है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा टी-20 मैच शुक्रवार को खेला जाएगा. मुकाबला मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड में भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा.
पहले टी-20 में मिली हार
भारतीय टीम को सीरीज के पहले टी-20 मैच में हार का सामना करना पड़ा है. बारिश से प्रभावित मैच में भारतीय टीम को रोमांचक मुकाबले में शिकस्त मिली. ऐसे में सीरीज के दूसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया हर हाल में जीत हासिल करना चाहेगी.
टीम इंडिया के लिए जीत जरूरी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी-20 मैच की सीरीज है. सीरीज के पहले ही मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने जीत हासिल कर ली है. कॉन्फिडेंस से लबरेज है. अगर एक और टी-20 मैच में जीत दर्ज कर लेती है तो सीरीज भी जीत लेगी. ऐसे में कोहली एंड कंपनी के लिए अब सीरीज के बाकी बचे मैच काफी अहम हो गए हैं. क्योंकि अगर टीम इंडिया को अपने इस ऑस्ट्रेलिया दौरे में सीरीज में जीत से आगाज करना है तो अब टी-20 सीरीज के बाकी बचे दोनों ही मुकाबले जीतने जरूरी है.