T20 WC 2024 : इन दिनों वेस्टइंडीज और अमेरिका में टी20 विश्व कप 2024 चल रहा है. जिसमें वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज निकोलस पूरन जलवा दिखा रहे हैं. अब उन्होंने क्रिस गेल का क और खास रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

टी20 विश्व कप 2024 में वेस्टइंडीज के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन बल्ले से तबाही मचा रहे हैं. अपनी टीम के लिए सुपर 8 के दूसरे मैच में पूरन ने अमेरिका के खिलाफ 12 गेंदों पर 1 चौका और 3 छक्कों के दम पर 27 रनों की पारी खेली. इस पारी के दम पर उन्होंने टीम के दिग्गज पूर्व ओपनर क्रिस गेल का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है. अब पूरन विश्व कप के किसी एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले  खिलाड़ी बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने गेल को पछाड़ा है. पूरन टी20 विश्व कप क2024 में अब तक 17 छक्के लगा चुके हैं, जबकि गेल ने 2012 के टी20 विश्व कप में 16 छक्के ठोके थे.

गेल के पीछे पड़े पूरन

निकोलस पूरन ने इससे पहले जब अफगानिस्तान टीम के खिलाफ 98 रनों की पारी खेली थी तब भी उन्होंने गेल का एक खास रिकॉर्ड तोड़ा था. उस मैच में पूरन टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में वेस्टइंडीज़ के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बने थे, जिन्होंने 92 टी20 इंटरनेशनल मैचों में कुल 128 छक्के लगाए थे, जबकि गेल के नाम 79 टी20 मैचों में 124 छक्के थे.

टी20 विश्व कप के एक संस्करण में सबसे ज्यादा छक्के

  • 17 – निकोलस पूरन (2024)
  • 16 – क्रिस गेल (2012)
  • 15 – मार्लन सैमुअल्स (2012)
  • 15 – शेन वॉटसन (2012)

टी20 विश्व कप 2024 में निकोलस पूरन का प्रदर्शन?

  • पहला मैच- पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ 27 रन
  • दूसरा मैच- युगांडा के खिलाफ 22 रन
  • तीसरा मैच- न्यूजीलैंड के खिलाफ 17 रन
  • चौथा मैच- अफगानिस्तान के खिलाफ 98 रन
  • पांचवा मैच- इंग्लैंड के खिलाफ 36 रन
  • छठवां मैच- अमेरिका के खिलाफ 27* रन