Stanley Lifestyles Limited IPO: स्टेनली लाइफस्टाइल लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी आईपीओ पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. रिटेल निवेशक इस आईपीओ के लिए 25 जून तक बोली लगा सकते हैं. 28 जून को कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर लिस्ट होंगे.
स्टेनली लाइफस्टाइल लिमिटेड इस आईपीओ के जरिए कुल ₹537.02 करोड़ जुटाना चाहती है. इसके लिए कंपनी ₹200 करोड़ मूल्य के 5,420,054 नए शेयर जारी कर रही है. वहीं, कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी ओएफएस के जरिए ₹337.02 करोड़ मूल्य के 9,133,454 शेयर बेच रहे हैं.
खुदरा निवेशक अधिकतम 520 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं
स्टेनली लाइफस्टाइल्स लिमिटेड ने इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹351-₹369 तय किया है. खुदरा निवेशक कम से कम एक लॉट यानी 40 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं. अगर आप आईपीओ के ऊपरी प्राइस बैंड ₹369 के हिसाब से 1 लॉट के लिए आवेदन करते हैं तो आपको इसके लिए ₹14,760 का निवेश करना होगा.
वहीं, खुदरा निवेशक अधिकतम 13 लॉट यानी 520 शेयरों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए निवेशकों को ऊपरी प्राइस बैंड के हिसाब से ₹191,880 का निवेश करना होगा.
ग्रे मार्केट में स्टेनली लाइफस्टाइल्स का प्रीमियम 40.65% है
आईपीओ खुलने से पहले कंपनी का शेयर ग्रे मार्केट में 40.65% यानी ₹150 प्रति शेयर के प्रीमियम पर पहुंच गया है. ऐसे में अपर प्राइस बैंड ₹369 के हिसाब से इसकी लिस्टिंग ₹519 पर हो सकती है. हालांकि, इससे सिर्फ अंदाजा ही लगाया जा सकता है, शेयर की लिस्टिंग की कीमत ग्रे मार्केट की कीमत से काफी अलग है.
इश्यू का 35% हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित है
कंपनी के इश्यू का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित है. इसके अलावा करीब 35% हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए और बाकी 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) के लिए आरक्षित है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक