बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss Ott 3) शुरू हो गया है. इस समय दर्शक रियलिटी शो का आनंद ले रहे हैं, वहीं शो का हिस्सा रह चुकीं एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) शो के कुछ कंटेस्टेंट्स से नाराज हैं. दरअसल, देवोलीना ने यूट्यूब प्रतियोगी अरमान मलिक (Armaan Malik) की उनकी दोनों पत्नियों के साथ प्रेम कहानी पर सवाल उठाया है.

यूट्यूबर प्रतियोगी अरमान मलिक (Armaan Malik) की दो पत्नियां हैं, जिनका नाम पायल मलिक और कृतिका मलिक है, शो में अरमान के साथ-साथ उनकी दोनों पत्नियां भी बतौर कंटेस्टेंट शामिल हुई हैं. प्रीमियर एपिसोड के दौरान वह अपनी लव स्टोरी बताते हैं, जिसे सुनने के बाद देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) उनका नाम लिए बिना उन्हें खूब डांटती हैं. Read More – शादी करने जा रहे Abdu Rozik, वीडियो शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …

‘यह मनोरंजन नहीं, बकवास है’

देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) ने एक्स पर एक लंबा पोस्ट करते हुए लिखा- ‘क्या आपको लगता है कि ये एंटरटेनमेंट है? ये मनोरंजन नहीं गंदगी है. इसे हल्के में लेने की गलती न करें क्योंकि यह सिर्फ रील नहीं, रियल है. यानी मुझे यह भी समझ नहीं आ रहा कि इस बेशर्मी को मनोरंजन कैसे कहा जा सकता है? मुझे तो इसके बारे में सुनकर ही घिन आ रही है. सिर्फ 6-7 दिनों में हमें प्यार हो गया, शादी हो गई और फिर पत्नी की सबसे अच्छी दोस्त के साथ भी यही हुआ. ये मेरी कल्पना से परे है और बिग बॉस, तुम्हें क्या हो गया? क्या आपके भी ऐसे बुरे दिन हैं कि आप बहुविवाह को मनोरंजन समझते हैं? जब आपने ऐसे प्रतियोगियों का परिचय कराया तो आप क्या सोच रहे थे?

बहुविवाह को लेकर कही ये बात

साथ निभा की साथिया देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) ने आगे कहा, ‘इस शो को बच्चों से लेकर बूढ़े तक लोग देखते हैं. आप नई पीढ़ी को क्या सिखाना चाहते हैं? कि वे 2-3-4 से शादी कर सकते हैं? क्या हर कोई हमेशा खुश रह सकता है? जाकर उन लोगों से पूछो जो हर दिन ऐसी घटनाओं का सामना कर रहे हैं, दुख में अपना जीवन जी रहे हैं.

UCC के सपोर्ट में देवोलीना

देवोलीना ने पोस्ट में समान नागरिक संहिता के समर्थन में अपनी राय लिखी. उन्होंने कहा, ‘स्पेशल मैरिज एक्ट और यूसीसी लागू किया जाना चाहिए. ताकि कानून सबके लिए बराबर हो और समाज को ऐसी गंदगी से मुक्ति मिल सके. ‘पहली पत्नी और दूसरी पत्नी, सोचिए अगर समानता के नाम पर पत्नियां दो-दो पति रखने लगें तो क्या आपका मनोरंजन होगा?’ Read More – Juhi Chawla ने दिया Shahrukh khan का हेल्थ अपडेट, कहा – IPL के फाइनल मैच जरूर आएंगे वो …

वह अरमान-कृतिका-पायल के फॉलोअर्स पर भी भड़क गईं

देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने आगे अरमान मलिक (Armaan Malik), कृतिका मलिक और पायल मलिक के फॉलोअर्स पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा- मुझे समझ नहीं आता कि उनके फॉलोअर्स कौन हैं. वे इसका पालन किस कारण से करते हैं? आपका दिमाग सही जगह पर है या नहीं, कृपया इसका इलाज करें. अगर आपको ये बेशर्मी सही लगती है तो आपकी जिंदगी बर्बाद हो जाती है. आप इससे आगे न तो सोच सकते हैं और न ही इसके बारे में कुछ कर सकते हैं.

‘आप नई पीढ़ी को क्या सिखाना चाहते हैं?’

देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) कहती हैं, आप नई पीढ़ी को क्या सिखाना चाहती हैं कि उन्हें कई शादियां करनी चाहिए? ये आइडिया बहुत गलत है और अगर 2-3 शादियां इतनी ही जरूरी हैं तो कर लीजिए और घर पर ही रहिए. इस गंदी मानसिकता को दुनिया में मत फैलाओ. एक समाज के रूप में हम विनाश की ओर बढ़ रहे हैं, सचमुच लोग पागल हो गए हैं और बिग बॉस, मुझे नहीं पता कि आपको क्या हुआ है.