Motorola Edge 50 Ultra : मोटोरोला ने पिछले दिनों ही अपने ग्राहकों के लिए Motorola Edge 50 Ultra 5G फोन लॉन्च किया है. आज यानी 24 जून को इस फोन की पहली सेल लाइव हो चुकी है. अगर आप भी एक नया फोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो मोटोरोला के इस फोन के स्पेक्स और कीमत को लेकर डिटेलस्ट चेक कर सकते हैं.

इसे ग्राहक ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart से घर ला सकते हैं. Motorola के इस स्मार्टफोन की कीमत 59,999 रुपये है. इस कीमत में 12GB+512GB वेरिएंट मिलता है. इसके साथ ही 5000 रुपये का इंट्रोडक्टरी डिस्काउंट भी मिलेगा. इसके बाद कीमत 54,999 रुपये हो जाएगी. इसके बाद बैंक ऑफर्स भी है, जिसमें 5 हजार रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिलेगा. इसके बाद ये कीमत 49,999 रुपये तक हो सकती है.

Motorola Edge 50 Ultra के स्पेसिफिकेशन्स

फोन के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस फोन में आपको एक से बढ़कर एक फीचर्स मिलने वाले हैं. इसके साथ ही इसके वुडेन लुक की भी काफी चर्चा हो रही है. मोटोरोला के इस फोन में 6.7 इंच का pOLED डिस्प्ले मिलता है, जो कि 144Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. इस फोन में 2800 निट्स पीक ब्राइटनेस मिलती है.

इस स्मार्टफोन में आपको Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर मिलता है. स्टोरेज की बात करें तो इसमें 16 GB तक का RAM ऑप्शन मिलता है. इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. इसका प्राइमरी लैंस 50 MP का है. इसके अलावा 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 64 MP का पेरिस्कोपिक टेलीफोटो कैमरा मिलता है. डिवाइस को पावर देने के लिए 4500mAh की बैटरी दी गई है, जो 125W की टर्बो पावर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.