Laganiya Hanuman Mandir : हनुमानजी ने तो शादी नहीं की थी लेकिन प्रेमी जोड़ों के बीच फेमस यह मंदिर अपवाद का विषय बना हुआ है. यहां हनुमानजी के सामने प्रेमी जोड़े आजीवन साथ रहने की कसमें खाते हैं और उनकी मनोकामनाएं पूरी भी होती हैं. ऐसे ही अहमदाबाद के मेघाणी नगर इलाके में प्राचीन हनुमानजी का मंदिर है, जो लगनिया (शादी वाले) हनुमानजी के नाम से प्रसिद्ध है. क्योंकि इस मंदिर में शादी करने वाले प्रेमी जोड़े का वैवाहिक जीवन सुखी होता है. उनके जीवन में कोई मुश्किलें आती नहीं.
लगनिया हनुमान मंदिर विश्व प्रसिद्ध है.अब तक इस मंदिर में 20,000 से ज्यादा जोड़ों की शादी हो चुकी है. प्रेमी जोड़े इस मंदिर में शादी करने के लिए आते हैं. लगनिया हनुमान के नाम से मशहूर इस मंदिर में विवाह समारोह में शामिल होने के लिए न सिर्फ अहमदाबाद बल्कि मुंबई, उदेपुर, सिरोही समेत विदेशों से भी जोड़े आते हैं.
इस तरह शुरू हुआ प्रेमी जोड़ों का विवाह (Laganiya Hanuman Mandir)
कहा जाता है कि इस मंदिर में प्रेम विवाह की प्रथा गुजरात में आए विनाशकारी भूकंप के बाद शुरू हुई थी. भूकंप के बाद सभी अदालतें मेघाणी नगर इलाके में स्थानांतरित कर दी गई. उस समय यहां हनुमानजी का एक छोटा सा मंदिर था. फिर वकीलों ने कोर्ट में आवेदन किया और उन्हें इस मंदिर में शादी करने की अनुमति मिल गई, जिसके बाद इस मंदिर में शादियां होने लगीं.
इस मंदिर में जाति-धर्म का कोई भेदभाव नहीं
इस मंदिर में जाति-धर्म का कोई भेदभाव नहीं होता है. इसीलिए यहां मुस्लिम विवाह भी होते हैं. कहा जाता है कि यहां शादी करने वाले प्रेमी जोड़ों की जिम्मेदारी स्वयं हनुमान जी लेते हैं और उन्हें गृहस्थ जीवन बसाने पर आशीर्वाद भी देते हैं. साल 2004 से यहां प्रेम विवाह की शुरुआत हुई थी, जिसमें वकीलों का बड़ा योगदान माना जाता है. उनके आवेदन पर ही यहां लव मैरिज की शुरुआत हुई थी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक