Krishnapingala Sankashti Chaturthi 2024 : आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को कृष्णपिङ्गल संकष्टी चतुर्थी के नाम से जाना जाता है. इस दिन गणपति बप्पा की पूजा की जाती है. साथ ही सभी विघ्नों को दूर करने के लिए व्रत भी किया जाता है. धार्मिक मान्यता है कि विधिपूर्वक भगवान गणेश जी की उपासना करने से सुख और शांति की प्राप्ति होती है और जीवन में खुशियों का आगमन होता है.
पंचांग के अनुसार, आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि 25 जून को देर रात 1 बजकर 23 मिनट पर शुरू होगी और इस तिथि का समापन 25 जून को रात 11 बजकर 10 मिनट पर हो जाएगा. ऐसे में 25 जून को कृष्णपिङ्गल संकष्टी चतुर्थी मनाई जाएगी.
इस तरह करें उपाय (Krishnapingala Sankashti Chaturthi 2024)
आप लंबे समय से कर्ज की परेशानी का सामना कर रहे हैं, तो कृष्णपिङ्गल संकष्टी चतुर्थी पर गणपति बप्पा की दीपक जलाकर आरती करें और मोदक का भोग लगाएं. मान्यता है कि इस उपाय को करने से जातक को आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलता है और कर्ज समाप्त होता है. कृष्णपिङ्गल संकष्टी चतुर्थी के दिन हरे रंग वस्त्र धारण करें क्योंकि गणपति बप्पा को हरा रंग प्रिय है. इसके बाद विधिपूर्वक प्रभु की पूजा-अर्चना करें. उन्हें 5 लौंग और 5 इलायची अर्पित करें. कहा जाता है कि इस टोटके को करने से परिवार के सदस्यों के बीच मनमुटाव की समस्या से मुक्ति मिलती है.
संकष्टी चतुर्थी महत्व
ऐसी मान्यता है कि संकष्टी चतुर्थी के दिन गणपति बप्पा की पूजा करने से लोगों को जीवन में शुभ फल की प्राप्ति होती है और सभी परेशानियों से निजात मिलती है. अगर आप भगवान गणेश जी को प्रसन्न करने चाहते हैं, तो संकष्टी चतुर्थी के दिन पूजा के दौरान सच्चे मन से गणेश चालीसा का पाठ करें. ऐसा करने से जीवन के सभी संकट दूर होते हैं और आने वाली बाधाओं से मुक्ति मिलती है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक