शिखिल ब्यौहार, भोपाल। एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने मंगलवार को लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ लेने के दौरान जय फिलिस्तीन का नारा लगाया जिस पर सियासत गरमा गई है। मध्य प्रदेश में भी बीजेपी और कांग्रेस ने ओवैसी को आड़े हाथों लेते हुए जमकर निशाना साधा है।
ओवैसी को भारत से प्रेम नहीं- बीजेपी
संसद में ओवैसी के फिलिस्तीन की जय का नारा लगाने पर बीजेपी ने निशाना साधा है भाजपा प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा कि ओवैसी को भारत से प्रेम नहीं है। ओवैसी का विदेशी प्रेम अक्सर झलकता है। वे पाकिस्तान से प्रेम दिखाते है, भारत माता की जय बोले, वंदे मातरम बोले। यदि फिलिस्तीन का जयकारा लगाना है तो वहीं जाकर रहें, पाकिस्तान में रहें। सलूजा ने कहा कि जब जब राष्ट्रहित की बात आती है तब तक ओवैसी को दर्द होता है।
हमारी सलाह है भारत को छोड़ ओवैसी वहीं वही जाकर बसें। इनकी भारतीयता पर बड़ा प्रश्न चिन्ह के साथ संदेह है।
यह समाज के बंटवारे का एक उदाहरण- कांग्रेस
वहीं इस मामले पर कांग्रेस का भी बयान सामने आया है। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी ने कहा कि भारत की संसद में भारत की माता की जय के नारे लगने चाहिए, ओवैसी वंदे मातरम के नारे लगाए। यह बड़ा दुख का विषय है आश्चर्य की स्थिति है, जब से देश में भाजपा की सरकार आई है यह विभाजनकारी नीतियों को अपना रही है। यह समाज के बंटवारे का एक उदाहरण है। उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है। यह लोकतंत्र के लिए खतरा है, ऐसा नहीं होना चाहिए। ओवैसी पर कार्यवाही हो, ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगे इसके लिए केंद्र को पहल करने की जरूरत है।
क्या कहा ओवैसी ने
दरअसल 18वीं लोकसभा के पहले सत्र के दूसरे दिन AIMIM प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने शपथ ग्रहण के बाद जय फिलिस्तीन का नारा लगाया। शपथ के बाद उन्होंने सबसे पहले जय भीम बोला, इसके बाद जयमीम, जय तेलंगाना और जय फिलस्तीन का नारा लगाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं भारत के हाशिए पर पड़े लोगों के मुद्दों को ईमानदारी से उठाता रहूंगा। लेकिन फिलिस्तीन को लेकर लगाए गए नारे के बाद सियासत गरमा गई, इसके बाद सभापति ने इसे रिकॉर्ड से हटा दिया।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक