स्पोर्ट्स डेस्क. भारत की महिला बॉक्सर एम सी मैरीकॉम ने कमाल कर दिया है. महिला वर्ल्ड चैंपियनशिप 2018 का खिताब अपने नाम कर लिया. मैरीकॉम ने ये कमाल 48किलोग्राम भारवर्ग में किया है. जहां एमसी मैरीकॉम ने यूक्रेन की हना ओखोटा को हराया और ये एचीवमेंट अपने नाम की है. फाइनल मैच में एमसी मैरीकॉम ने 5-0 से एकतराफ अंदाज में जीत दर्ज की है.
ये जीत है खास
35 साल की हो चुकी मैरीकॉम के लिए वर्ल्ड चैंपियनशिप में मिली ये जीत बहुत खास है. इस जीत के साथ ही मैरीकॉम ने न केवल एक बार फिर से देश को गर्व करने का मौका दिया है. बल्कि छठवीं बार वर्ल्ड चैंपियशनशिप में गोल्ड मेडल अपने नाम किया जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है. एमसी मैरीकॉम ने 16 साल पहले अपना पहला गोल्ड मेडल जीता था.
साल 2001 में मैरीकॉम ने सिल्वर मेडल जीता था. 2002 में गोल्ड मेडल, 2005 में गोल्ड मेडल, 2006 में गोल्ड मेडल, 2008 में गोल्ड मेडल, और 2010 में भी गोल्ड मेडल और अब 2018 में एक बार फिर से गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है.
इस जीत के साथ ही मैरीकॉम ने अब महिला वर्ल्ड चैंपियनशिप में छठा गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है. इससे पहले मैरीकॉम और आयरलैंड की केटी टेलर दोनों ने संयुक्त तौर पर 5 गोल्ड के साथ 6 मेडल अपने नाम किए थे. केटी अब प्रोफेशनल बॉक्सर बन गईं है. इसलिए इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लिया. और अब मेरीकॉम ने एक और गोल्ड जीतकर सबसे ज्यादा मेडल जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.